दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

12 हफ्तों के लिए मैदान से दूर हुए स्टोक्स, सोमवार को होगी सर्जरी

बेन स्टोक्स के दोबारा हुए एक्स-रे और सीटी स्कैन से बाएं हाथ की तर्जनी ऊंगली में फैक्चर का पता चला था. उन्हें यह चोट आईपीएल के मैच के दौरान लगी. वह अभी अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ है लेकिन शनिवार को इंग्लैंड रवाना होंगे.

BEN STOKES
BEN STOKES

By

Published : Apr 17, 2021, 10:54 AM IST

लंदन: इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स के बाएं हाथ की फ्रैक्चर तर्जनी ऊंगली की सोमवार को लीड्स में सर्जरी होगी जिससे वह लगभग के '12 सप्ताह के लिए' खेल से दूर रहेंगे.

स्टोक्स के दोबारा हुए एक्स-रे और सीटी स्कैन से बाएं हाथ की तर्जनी ऊंगली में फैक्चर का पता चला था. उन्हें यह चोट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के दौरान लगी. वह अभी अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ है लेकिन शनिवार को इंग्लैंड रवाना होंगे.

राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, हाथ में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए स्टोक्स

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को बताया, ''बेन स्टोक्स 12 सप्ताह के लिए खेल से दूर रहेंगे. लीड्स में सोमवार को उन्हें सर्जरी करवानी होगी.''

स्टोक्स को यह चोट राजस्थान रॉयल्स के सत्र के पहले मैच में पंजाब किंग्स के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल के कैच को लपकने के लिए डाइव लगाते समय लगी थी.

वह इस चोट के कारण आईपीएल के पूरे सत्र से बाहर हो गए है.

आईपीएल के अलावा वह जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला और श्रीलंका के खिलाफ 23 से चार जुलाई तक सीमित ओवरों की श्रृंखला (टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय) के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

IPL-14: मुंबई के खिलाफ आज पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद

इंग्लैंड को इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ आठ से 11 जुलाई तक तीन मौचों की एकदिवसीय सीरीज में भाग लेना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details