नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की तरफ खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव पर तंज कसा है. सूर्या कप्तान रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस टीम में हैं. आईपीएल 2023 के 5वें मैच में आरसीबी और मुंबई इंडियंस ने अपने अभियान की शुरुआत की थी. इस मुकाबले में फॉफ डू प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी ने मुंबई को 22 गेंद रहते हुए 8 विकेट से हरा दिया था. आज 6 अप्रैल को शाम 7.30 बजे ईडन गार्डन्स में आरसीबी इस लीग में अपना दूसरा मैच खेलने जा रही हैं. यह मुकाबला आरसीबी और नीतीश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. अपने पहला मैच जीतने के बाद RCB आजे के इस मुकाबले को भी अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की शुरुआत हार के साथ हुई है. मुंबई इंडियंस अब 8 अप्रैल को अपना दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के इस सीजन में खेले गए मैच में सूर्या के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है. इस लीग में मुंबई इंडियंस ने अपने मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाई. इस मैच सूर्या ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में एक चौका भी शामिल है. इसके चलते डिविलियर्स ने तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि सूर्यकुमार को यह महसूस करना होगा कि वह हर पारी में दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर सकते हैं.