अहमदाबाद : गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से टाटा आईपीएल 2023 का क्वालिफायर-2 खेला जायेगा. इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम का मुकाबला शुक्रवार 28 मई को आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. आज के मैच को जीतने के लिए मुंबई इंडियंस को शानदार फॉर्म में चल रहे गुजरात टाइटन्स के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को सस्ते में आउट करना होगा, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ मैच में शानदार शतक लगाकर मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने का मौका दिलाया था.
ऑरेंज कैप होल्डर बल्लेबाज बनने से मात्र 9 रन दूर
आईपीएल के 16वें सीजन में शुभमन गिल के बल्ले से खूब रन निकले हैं. शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. प्लेऑफ में पहुंचने से पहले शुभमन गिल ने लगातार दो मैचों में दो शतक लगाए थे और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए क्वालिफायर-1 में भी वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. शुभमन गिल आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप अपने नाम करने से मात्र 9 रन दूर हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में शुभमन गिल अगर 9 या 9 से अधिक का स्कोर बना लेते हैं, तो वो आईपीएल-2023 की ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे.