दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Sachin Tendulkar Birthday : वानखेड़े स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर के बर्थडे का ग्रैंड सेलिब्रेशन - सचिन तेंदुलकर जन्मदिन

Sachin Tendulkar 50th Birthday : वानखेड़े स्टेडियम में 22 अप्रैल को आईपीएल का 31वां मैच खेला जा रहा है. इस बीच स्टेडियम में दर्शकों को जश्न देखने को मिला. इस मैदान में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन का सेलिब्रेशन देखते ही नहीं बन रहा. फैंस के बीच तेंदुलकर ने केके काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर

By

Published : Apr 22, 2023, 10:46 PM IST

मुंबई : क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को 50 साल के हो जाएंगे. लेकिन उनके जन्मदिन का जश्न शनिवार 22 अप्रैल से ही शुरू है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर का जादू छा गया है. इस मैदान में आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है. मुकाबले के बीच दिग्गज क्रिकेटर के जन्मदिन का जश्न मनाया गया. इस ग्राउंड में सचिन तेंदुलकर ने केके काटकर अपने 50वें बर्थडे पर जश्न मनाया.

24 अप्रैल को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का 50वां जन्मदिन है. लेकिन उनके जन्मदिन का सेलिब्रेशन शनिवार 22 अप्रैल को उनके घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले के दौरान मनाया गया. दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर का बर्थडे दो दिन पहले ही सेलिब्रेट किया गया. इस मौके पर तेंदुलकर ने कहा कि '50 साल तक पहुंचना उनके करियर का सबसे धीमा अर्धशतक रहा.

सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम में काटा केके
उन्होंने पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान दूसरे रणनीतिक ब्रेक में मुंबई इंडियंस के डगआउट के पास केक काटा. इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई इंडियंस टीम ने किया था. तेंदुलकर ने 2008-2013 तक आईपीएल में इसी टीम का प्रतिनिधित्व किया था. वह खेल को अलविदा कहने के बाद भी मुंबई इंडियंस से जुड़े रहे. इस अवसर पर वानखेड़े स्टेडियम में 30 हजार से अधिक प्रशंसकों को तेंदुलकर का फेस मास्क (मुखौटा) दिया गया. इस दिग्गज बल्लेबाज ने भारत और मुंबई इंडियंस के लिए 10 नंबर की जर्सी पहनी थी और पंजाब किंग्स की पारी के 10वें ओवर के बाद स्टेडियम ‘सचिन...सचिन’ नारे से गूंजने लगा.

मुंबई फ्रैंचाइजी ने पहले एक विज्ञप्ति में कहा था कि 'सचिन ने क्रिकेट में 10 नंबर की जर्सी को प्रतिष्ठित बना दिया और भारत के लिए खेले गए उनके आखिरी मैच के भी 10 साल पूरे होने वाले हैं. वह मुकाबला भी वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मौके पर हम शनिवार को भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट और एकदिवसीय खेलने के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के शानदार करियर का जश्न मनाएंगे'. इसके अलावा गरवारे पवेलियन के बाहर, प्रशंसकों को फोटो क्लिक करने के लिए तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी की एक बड़ी प्रतिकृति रखी गई थी.

पढ़ें-Eid Ul Fitr Mubarak 2023 : पठान फैमिली ने ईद पर देशवासियों के नाम दिया खास पैगाम

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details