दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल करने के लिए रोहित करेंगे इस खिलाड़ी की पैरवी..! - left handed batsman Tilak Verma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की टीम में खेल रहे एक बल्लेबाज को टीम इंडिया में शामिल होने वाला खिलाड़ी बताया है और उसके लिए बड़ा संकेत दिया है...

Rohit sharma Reaction Tilak Varma
रोहित शर्मा

By

Published : Apr 20, 2023, 12:04 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की टीम में खेल रहे बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज को टीम इंडिया का भविष्य का खिलाड़ी करार दिया है और उन्होंने इस बात की संभावना जताई है कि जल्द ही वह खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में भी खेलते हुए नजर आ सकता है. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी की बैटिंग से रोहित प्रभावित हैं और उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

तिलक वर्मा

बताया जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के लिए पिछले दो आईपीएल सीजन से धुआंधार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा जल्द ही टीम इंडिया में अपना स्थान पक्का कर सकते हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियन के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं और उन्होंने इस मामले में कप्तान रोहित शर्मा सहित सूर्यकुमार यादव और इशान किशन जैसे खिलाड़ियों को काफी पीछे छोड़ दिया है.

रोहित के साथ तिलक वर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा की बैटिंग देख काफी तारीफ की थी. अपने ग्राउंड में पहला आईपीएल मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की और 17 गेंदों पर 37 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 4 छक्के व 2 चौके जड़े थे. तिलक वर्मा की आखिरी ओवरों में शानदार बैटिंग की वजह से मुंबई की टीम बड़ा स्कोर बना पायी और मैच को 14 रन से जीत लिया. उसी के बाद से जाने लगा है कि यह बल्लेबाजी टीम इंडिया में अपना स्थान पक्का कर सकता है.

तिलक वर्मा का रिकॉर्ड

आपको याद होगा कि तिलक वर्मा से आईपीएल में लगातर दो साल से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल के 2022 सीजन में उन्होंने 397 रन बनाए थे, जहां पर उनका स्ट्राइक रेट 131 था. वहीं आईपीएल के इस सीजन में अब तक खेले 5 मैचों में 214 रन बना दिए हैं और फिलहाल स्ट्राइक रेट 158.52 का है और उनका औसत 53.50 है. उनके इस प्रदर्शन से रोहित शर्मा प्रभावित हैं और माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें टीम इंडिया में शामिल कराने की पैरवी भी कर सकते हैं.

धुआंधार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा

इसे भी देखें..Tilak Varma : ये हैं मुबंई इंडियन्स के अगले हीरो, अभी तक छक्के मारने व रन बनाने में हैं नंबर 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details