दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : जियो सिनेमा के ब्रांड एंबेसडर बने रोहित शर्मा, प्रोमो और ऐड कैपेंन के बने हिस्सा

जियो सिनेमा के अधिकारी ने स्टार क्रिकेटर और भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा को जियो सिनेमा का नया ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का एलान किया है और बताया है कि वह जल्द ही कई विज्ञापनों में दिखेंगे...

Rohit Sharma joins Jio Cinema as brand ambassador for IPL 2023
जियो सिनेमा के ब्रांड एंबेसडर बने रोहित शर्मा

By

Published : Apr 21, 2023, 1:55 PM IST

नई दिल्ली : जियो सिनेमा ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मौजूदा सीजन के लिए मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इनके साथ साथ जियो सिनेमा ने सचिन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी और स्मृति मंधाना जैसे नामों को अपना एंबेसडर बनाया है, ताकि इसका तेजी से प्रचार हो सके. इसके बाद रोहित शर्मा प्रोमो और ऐड कैपेंन के हिस्सा बनकर कई विज्ञापनों में दिखायी देने लगेंगे.

जियो सिनेमा के एक अधिकारी ने कहा कि स्टार क्रिकेटर और भारतीय पुरुषों की टीम के कैप्टन रोहित शर्मा जियो सिनेमा के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल हुए हैं. हम अपनी पेशकशों को बढ़ाते रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि डिजिटल स्ट्रीमिंग हमारे लाखों दर्शकों को एक अभिनव और अनूठा अनुभव प्रदान करे.

जियो सिनेमा जल्द ही रोहित शर्मा के साथ प्रोमो और ऐड कैपेंन लेकर आएगा. जियो सिनेमा और मुंबई इंडियंस दोनों का स्वामित्व रिलांयस ग्रुप के पास है. जियो सिनेमा के पास डिजिटल राइट्स हैं, और स्टार स्पोर्ट्स के पास टीवी राइट्स हैं. दोनों ही आईपीएल को लेकर हाई-ऑक्टेन मार्केटिंग कैपेंन चला रहे हैं. वे दर्शकों और विज्ञापनदाताओं दोनों का अधिकतम ध्यान आकर्षित करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं.

जियो सिनेमा ने सचिन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी और स्मृति मंधाना जैसे नामों को अपना एंबेसडर बनाने के साथ साथ जियो सिनेमा तरह तरह के ऑफर व हर दिन अपने एप पर मैच देखने व सवालों के जवाब देने वालों को लाखों रुपए के इनाम भी दे रहा है. ताकि जियो सिनेमा की लोकप्रियता तेजी से बढ़ सके और अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें.

इसे भी पढ़ें..Twitter Blue Tick : इन खिलाड़ियों से ट्विटर ने छीन लिया अपना ब्लू टिक, इनके हैं बरकरार

--IANS के इनपुट के साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details