नई दिल्ली : क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के 16वें संस्करण का आगाज 31 मार्च से होने वाला है. आईपीएल दुनिया की सबसे प्रसिद्ध और बड़ी क्रिकेट लीग है, और हो भी क्यों न दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज और गेंदबाज क्रिकेट के इस सबसे बड़े मंच में हिस्सा लेकर अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं. आईपीएल के इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जो अपने आप में मिल का पत्थर हैं, जिन्हें बना पाना या तोड़ पाना आसान नहीं है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड है आईपीएल में शतक बनाने के साथ-साथ हैट्रिक लेने का. आईपीएल के इतिहास में सिर्फ दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल में शतक बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी करते हुए लगातार तीन बॉल पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक भी अपने नाम की है.
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस को आईपीएल का 5 बार चैपिंयन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के उन दो खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल में शतक भी जमाया है और हैट्रिक भी ली है. मजे की बात ये ही कि रोहित ने ये कारनामा मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही किया था. आईपीएल 2009 में डेकन चार्जर्स हैदराबाद की ओर से लिए खेलते हुए रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी. रोहित शर्मा ने आईपीएल में एक शानदार शतक भी जड़ा है. रोहित ने आईपीएल 2012 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 60 गेंदों में 109 रन की शानदार पारी खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने 5 गगनचुंबी छक्के और 12 चौके लगाये थे.