नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया आईपीएल 2023 का 13वां मैच केकेआर के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह के 5 बॉल पर 5 छक्के के लिए याद रखा जाएगा. रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार 5 छक्के जड़कर ऐतिहासिक जीत दिलाई. यह खिलाड़ी अपने इस शानदार प्रदर्शन से रातों-रात स्टार बन गया है. दुनिया भर के लोगों द्वारा इस खिलाड़ी की सराहना की जा रही है और हो भी क्यों ना... इस खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा किया है जिसे करना तो दूर सोचना भी आसान नहीं है. केकेआर को आखिरी ओवर में जीत हासिल करने के लिए 29 रन चाहिए थे. पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लेकर रिंकू को स्ट्राइक दी. फिर रिंकू ने आखिरी 5 बॉल पर लगातार 5 छक्के जड़कर गुजरात टाइंटन्स के जबड़े से जीत छिन ली. आखिरी ओवर में 30 रन बनाकर रिंकू सिंह ने एमएस धोनी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.
रिंकू सिंह चेज करते हुए आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा 30 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़कर कुल 30 रन बनाए. रिंकू यह कारनामा कर किसी भी आईपीएल मैच में चेज करते हुए आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने साल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चेज करते हुए आखिरी ओवर में 24 रन बनाए थे. हालांकि इस मैच में धोनी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे और आरसीबी ने यह मैच 1 रन से जीता था. वहीं रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा 30 रन बनाए और अपनी टीम को जीत भी दिलाई.