लखनऊःमुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में एक गजब किस्सा हुआ. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन और मुंबई को 178 रन का टारगेट दिया. लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े हो गए. दरअसल लखनऊ के बल्लेबाजी के दौरान कप्तान क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टॉयनिश ने मिलकर 59 गेंद पर 82 रन की पार्टनरशिप की. लेकिन इसके बाद क्रुणाल पंड्या 49 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. बताया गया कि पंड्या बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए. पंड्या ने 42 गेंद पर 49 रन की पारी खेली.
हालांकि, इसके बाद पंड्या ड्रेसिंग रूम में जाती सीढ़ियों पर काफी तेजी से चढ़ते नजर आए. इतना ही नहीं, पंड्या वहां से अपनी टीम को टिप्स भी दे रहे थे. इसके बाद लखनऊ की पारी खत्म हुई और मुंबई की तरफ से इशान किशन और रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे. इस दौरान फिर से हैरान करने वाला किस्सा हुआ. लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पंड्या ने पहला ओवर कराया. ये बात तब थी जब बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटने वाले पंड्या का फील्डिंग के लिए मैदान में आना मुश्किल लग रहा था. इतना ही नहीं, क्रुणाल ने एक ही नहीं बल्कि अपने चारों ओवर कराए. हालांकि उन्हें इस ओवर में एक भी सफलता नहीं मिली.