दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SRH Vs MI : बल्लेबाजी से रिटायर्ड हर्ट, दौड़कर पहुंचे पवेलियन, फिर पहला ओवर कराने आ गए पंड्या, कैसे? - बल्लेबाजी से रिटायर्ड हर्ट क्रुणाल पंड्या

बैटिंग के दौरान चोट लगने से क्रुणाल पंड्या 49 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए. लेकिन पवेलियन जाने के दौरान वह काफी तेजी से गए. जैसे कि उन्हें कुछ हुआ ही नहीं. इसके बाद वह पहला ओवर कराने भी पहुंच गए.

SRH Vs MI
बल्लेबाजी से रिटायर्ड हर्ट क्रुणाल पंड्या

By

Published : May 16, 2023, 11:10 PM IST

लखनऊःमुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में एक गजब किस्सा हुआ. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन और मुंबई को 178 रन का टारगेट दिया. लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े हो गए. दरअसल लखनऊ के बल्लेबाजी के दौरान कप्तान क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टॉयनिश ने मिलकर 59 गेंद पर 82 रन की पार्टनरशिप की. लेकिन इसके बाद क्रुणाल पंड्या 49 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. बताया गया कि पंड्या बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए. पंड्या ने 42 गेंद पर 49 रन की पारी खेली.

हालांकि, इसके बाद पंड्या ड्रेसिंग रूम में जाती सीढ़ियों पर काफी तेजी से चढ़ते नजर आए. इतना ही नहीं, पंड्या वहां से अपनी टीम को टिप्स भी दे रहे थे. इसके बाद लखनऊ की पारी खत्म हुई और मुंबई की तरफ से इशान किशन और रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे. इस दौरान फिर से हैरान करने वाला किस्सा हुआ. लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पंड्या ने पहला ओवर कराया. ये बात तब थी जब बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटने वाले पंड्या का फील्डिंग के लिए मैदान में आना मुश्किल लग रहा था. इतना ही नहीं, क्रुणाल ने एक ही नहीं बल्कि अपने चारों ओवर कराए. हालांकि उन्हें इस ओवर में एक भी सफलता नहीं मिली.

पवेलियन के लिए तेजी से जाते क्रुणाल

वहीं, पंड्या ने 49 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईपीएल के इतिहास में 49 रन पर रिटायर्ड हर्ट होने वाले क्रुणाल पंड्या पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. यह आईपीएल में रिटायर्ड हर्ट का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 36 रन पर सचिन तेंदुलकर., 17 रन पर राहुल त्रिपाठी, 16 रन पर फिर से सचिन तेंदुलकर और 15 रन पर नीतीश राणा का नाम है. वहीं, आर अश्विन ने भी क्रुणाल के रिटायर्ड हर्ट पर सवाल किया है.

ये भी पढ़ेंःLSG vs MI IPL 2023 LIVE : मुंबई इंडियंस को लगा दूसरा झटका, ईशान किशन 59 रन बनाकर हुए आउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details