नई दिल्ली : आईपीएल के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने निराशा व्यक्त की है. इसके साथ ही उन्होंने आरसीबी के मैच हारने की बड़ी वजह बताई है. फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि इस मैदान पर 181 का स्कोर काफी अच्छा था. लेकिन ओस ने बड़ी भूमिका निभाई, जिससे स्पिनर प्रभावी नहीं हो सके. पिच पर नमी आरसीबी के स्पिनर्स के लिए बड़ी मुसीबत बनकर उभरी. इसी वजह से आरसीबी को मैच गंवाना पड़ा.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए फिल सॉल्ट ने 45 गेंद में 87 रन की धमाकेदार पारी खेली. इसके साथ ही मिचेल मार्श 17 गेंद पर पर 26 रन और रिले रोसौव 22 गेंद पर 35 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इन बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारियों ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से जीत दिलाई. आरसीबी की ओर से महिपाल लोमरोर 29 गेंद में 54 रन की नाबाद पारी खेली और विराट कोहली 46 गेंद पर 55 रन बनाए. लेकिन आरसीबी को जीत नहीं दिला सके. इस मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे दिल्ली ने 16.4 ओवर में 3 विकेट पर 20 गेंद रहते हुए बड़ी आसानी से हासिल कर लिया था.