अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. आईपीएल के इस 16वें संस्करण से पहले शानदार रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. ओपनिंग सेरेमनी में ग्लेमरस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और नेश्नल क्रश रश्मिका मंदाना ने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी. सेरेमनी में जाने-माने सिंगर अरिजीत सिंह ने भी अपनी जादुई आवाज से समां बांध दिया.
सबसे पहले अरिजीत सिंह ने दी परफॉर्मेंस
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी परफॉर्मेंस दी. अरिजीत ने ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे तू, वंदे मातरम-वंदे मातरम, तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे, दिला का दरिया बह ही गया इश्क इबादत तू बन गया जैसे गाने गाए. अरिजीत ने जैसे ही झूमे जो पठान गाना शुरू किया स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक झूमने को मजबूर हो गए. अरिजीत सिंह की आवाज का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला. अरिजीत सिंह ने गिव मी ट्विस्ट, प्यार होता-होता-होता कई बार है, घुंघरू टूट गए, ले जाए तुझे हवाएं जैसे गाने भी गाए. अरिजीत सिंह ने ओपन गाड़ी में ग्राउंट के चारों ओर चक्कर भी लगाए. इस दौरान कुछ लोग भारत का झंडा तिरंगा के साथ-साथ आईपीएल की सभी 10 टीमों के झंडे लेकर उनकी गाड़ी के पीछे-पीछे चल रहे थे. अरिजीत सिंह ने करीब 35 मिनट तक परफॉर्म किया.