दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 Opening Ceremony : रश्मिका और तमन्ना ने दी शानदार डांस परफॉर्मेंस, अरिजीत सिंह ने अपने गानों से बांधा समां - indian premier league 2023

अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के साथ इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज हुआ है. सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ने शानदार परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का मन मोह लिया.

arijit singh, rashmika mandana and tamanna bhatia
अरिजीत सिंह, रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया

By

Published : Mar 31, 2023, 7:32 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 8:54 PM IST

अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. आईपीएल के इस 16वें संस्करण से पहले शानदार रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. ओपनिंग सेरेमनी में ग्लेमरस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और नेश्नल क्रश रश्मिका मंदाना ने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दी. सेरेमनी में जाने-माने सिंगर अरिजीत सिंह ने भी अपनी जादुई आवाज से समां बांध दिया.

सबसे पहले अरिजीत सिंह ने दी परफॉर्मेंस
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी परफॉर्मेंस दी. अरिजीत ने ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे तू, वंदे मातरम-वंदे मातरम, तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे, दिला का दरिया बह ही गया इश्क इबादत तू बन गया जैसे गाने गाए. अरिजीत ने जैसे ही झूमे जो पठान गाना शुरू किया स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक झूमने को मजबूर हो गए. अरिजीत सिंह की आवाज का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला. अरिजीत सिंह ने गिव मी ट्विस्ट, प्यार होता-होता-होता कई बार है, घुंघरू टूट गए, ले जाए तुझे हवाएं जैसे गाने भी गाए. अरिजीत सिंह ने ओपन गाड़ी में ग्राउंट के चारों ओर चक्कर भी लगाए. इस दौरान कुछ लोग भारत का झंडा तिरंगा के साथ-साथ आईपीएल की सभी 10 टीमों के झंडे लेकर उनकी गाड़ी के पीछे-पीछे चल रहे थे. अरिजीत सिंह ने करीब 35 मिनट तक परफॉर्म किया.

तमन्ना भाटिया ने दी शानदार डांस परफॉर्मेंस
अरिजीत सिंह की रोंगटे खड़े कर देने वाली परफॉर्मेंस के बाद स्टेज पर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने एंट्री की. तमन्ना ने साउथ के सुपरहिट सॉन्ग टम-टम से अपनी डांस परफॉर्मेंस की शुरुआत की. इसके बाद तमन्ना ने गुंडे फिल्म के गाने तूने मारी एंट्री पर परफॉर्म किया. उनकी डांस परफॉर्मेंस के दौरान स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक झूम रहे थे. तमन्ना ने करीब 5 मिनट तक अपनी डांस परफॉर्मेंस दी.

रश्मिका मंदाना की परफॉर्मेंस ने मोहा मन
ओपनिंग सेरेमनी की आखिरी परफॉर्मेंस भारत की नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने दी. रश्मिका ने 'केम छो गुजरात' के साथ स्टेज पर एंट्री की. इस पर अहमदाबाद स्टेडियम में मौजूद सवा लाख दर्शकों ने बहुत तेज चियर्स किया. इसके बाद उन्होंने श्रीवल्ली और नाटू-नाटू जैसे सुपरहित गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी. उनकी परफॉर्मेंस पर स्टेडियम में मौजूद हर एक दर्शक ने खूब चीयर्स किया.

ये भी पढ़ें - GT vs CSK : गुजरात टाइटंस के साथ पहले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी को खटकेगी ये कमी

Last Updated : Mar 31, 2023, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details