मुम्बई : गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलने वाले अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान को आज के दौर में टी20 का सबसे श्रेष्ठ गेंदबाज कहा जाए तो गलत नहीं होगा. 24 वर्षीय राशिद के आंकड़े भी बयां करते हैं कि वो टी20 के सबसे बेस्ट गेंदबाज हैं. इतनी कम उम्र में ही उन्होंने कई कीर्तिमान बनाए हैं, जिन्हें बनाना किसी आम गेंदबाज के लिए बेहद ही मुश्किल है. शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2023 के 57वें मैच में 4 विकेट लेने वाले राशिद खान ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.
राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में 550 विकेट किए पूरे
गुजरात टाइटन्स के स्टार स्पिनर राशिद खान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में टी20 क्रिकेट में अपने 550 विकेट पूरे कर लिए हैं. राशिद खान दुनिया की सभी मुख्य टी20 लीग में खेलते हैं, उनकी गेंद को समझना किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद ही मुश्किल होता है. अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर ही इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 403 टी20 मैचों में खेलते हुए अपने 550 विकेट पूरे कर लिए हैं. राशिद खान बेहद किफायती गेंदबाजी करते हैं और बल्लेबाजों को 1-1 रन बनाने के लिए तरसा देते है. टी20 में राशिद खान का इकॉनमी रेट 6.42 है, जो टी20 के लिहाज से बेहद ही शानदार है.