दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राजस्थान रॉयल्स ने हार के साथ बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड - गुजरात टाइटंस

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया है. गुजरात के लिए सबसे ज्यादा (3/17 ) विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिए.

Cricket  IPL 2022  Rajasthan Royals  final  cricket tournament  sports news in hindi  आईपीएल 2022  रेंद्र मोदी स्टेडियम  राजस्थान रॉयल्स  गुजरात टाइटंस  शर्मनाक रिकॉर्ड
Hardik Pandya

By

Published : May 30, 2022, 12:39 PM IST

अहमदाबाद:नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. गुजरात ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया.

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने खराब बल्लेबाजी की और यही उनकी टीम के हार का कारण बनी. राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया है. गुजरात के लिए सबसे ज्यादा (3/17 ) विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिए.

मुंबई के नाम दर्ज है सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2017 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए थे. हालांकि, मुंबई ने इस मैच को 1 रन से जीत लिया था. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए थे, जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजायंट 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी थी.

ये है आईपीएल फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम स्कोर बनानी वाली टीमें

129/8 मुंबई इंडियंस vs राइजिंग पुणे सुपरजायंट- 2017 (जीते)

130/9 राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटंस- 2022 (हारे)

143/6 डेक्कन चार्जर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 2009 (जीते)

148/9 मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स- 2013 (जीते)

149/8 मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स 2019 (जीते)

ABOUT THE AUTHOR

...view details