नई दिल्ली :आईपीएल के 17वें मैच में धीमी ओवर गति के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया है. IPL में स्लो ओवर रेट फिर से बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. इस लीग में ज्यादातर मैच चार घंटे से अधिक समय तक चल रहे हैं. यह आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध है. इसके चलते संजू सैमसन पर ऑन फील्ड पेनाल्टी लगाई गई है. राजस्थान फ्रेंचाइजी में आखिरी गेंद तक खिंचे इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हराया था. राजस्थान की यह 4 मैचों में तीसरी जीत है, जबकि चेन्नई को इस सीजन में अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन की कप्तानी में अपने चार मैचों में से 3 जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर आ गई है. एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए राजस्थान टीम को 12 लाख रुपये की कीमत चुकानी होगी. आईपीएल की एक रिपोट के अनुसार, IPL की आचार संहिता के तहत यह राजस्थान टीम का सीजन का पहाल अपराध था. इसके कप्तान पर संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये की ऑन फील्ड पेनाल्टी लगाई गई. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर ने 36 गेंद में तूफानी पारी खेलते हुए 52 रन बनाए.