इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 46वां मैच बुधवार को (3 मई) मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मोहली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया. इस लीग में मुंबई की यह 5वीं जीत है. इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार फिफ्टी जड़कर मुंबई को जीत दिलाई. इशान किशन ने 41 गेंद में 75 रन, सूर्या ने 31 गेंद में 66 रन, कैमरन ग्रीन 23 रन, टिम डेविड 19 रन, तिलक वर्मा ने 26 रन बनाए.
पंजाब किंग्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली. जीतेश शर्मा 27 गेंद में 49 रन बनाकर नॉटआउट रहे. कप्तान शिखर धवन ने 30 और मैथ्यू शॉर्ट ने 27 बनाए. 20 ओवर में पंजाब ने 3 विकेट खोकर 214 रन का स्कोर खड़ा किया. अपने लक्ष्य को पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट पर 216 रन बनाकर पूरा किया. पंजाब के खिलाफ पीयूष चावल ने 2 और अरशद खाने 1 विकेट लिया. मुंबई के खिलाफ नाथन एलिस ने 2, अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन ने एक-एक विकेट झटका.
अब प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस 9 मैच खेलकर जिसमें 5 जीत के साथ छठे नंबर पर आ गई. पंजाब किंग्स अपने 10 मैच में 5 जीत के साथ सातवें नंबर पर नीचे खिसक गई. आज के मैच में मुंबई की टीम में एक बदलाव किया गया. राइली मेरेडिथ को आज मैच से बाहर रखा गया और उनकी जगह आकाश मदवाल को जगह दी गई. वहीं, पंजाब की टीम में दो बदलाव किए गए. अथर्व तायडे और कगिसो रबाडा की जगह मैथ्यू शॉर्ट और नेथन एलिस को आज के मुकाबले में शामिल किया गया था.