दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PBKS Vs MI : मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को उसके घरेलू मैदान पर दी मात, 6 विकेट से जीती रोहित शर्मा की टीम - मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स लाइव

mumbai indians vs punjab kings live
मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स लाइव

By

Published : May 3, 2023, 7:30 PM IST

Updated : May 3, 2023, 11:40 PM IST

23:09 May 03

PBKS Vs MI : मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 46वां मैच बुधवार को (3 मई) मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मोहली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया. इस लीग में मुंबई की यह 5वीं जीत है. इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार फिफ्टी जड़कर मुंबई को जीत दिलाई. इशान किशन ने 41 गेंद में 75 रन, सूर्या ने 31 गेंद में 66 रन, कैमरन ग्रीन 23 रन, टिम डेविड 19 रन, तिलक वर्मा ने 26 रन बनाए.

पंजाब किंग्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली. जीतेश शर्मा 27 गेंद में 49 रन बनाकर नॉटआउट रहे. कप्तान शिखर धवन ने 30 और मैथ्यू शॉर्ट ने 27 बनाए. 20 ओवर में पंजाब ने 3 विकेट खोकर 214 रन का स्कोर खड़ा किया. अपने लक्ष्य को पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट पर 216 रन बनाकर पूरा किया. पंजाब के खिलाफ पीयूष चावल ने 2 और अरशद खाने 1 विकेट लिया. मुंबई के खिलाफ नाथन एलिस ने 2, अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन ने एक-एक विकेट झटका.

अब प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस 9 मैच खेलकर जिसमें 5 जीत के साथ छठे नंबर पर आ गई. पंजाब किंग्स अपने 10 मैच में 5 जीत के साथ सातवें नंबर पर नीचे खिसक गई. आज के मैच में मुंबई की टीम में एक बदलाव किया गया. राइली मेरेडिथ को आज मैच से बाहर रखा गया और उनकी जगह आकाश मदवाल को जगह दी गई. वहीं, पंजाब की टीम में दो बदलाव किए गए. अथर्व तायडे और कगिसो रबाडा की जगह मैथ्यू शॉर्ट और नेथन एलिस को आज के मुकाबले में शामिल किया गया था.

23:05 May 03

PBKS Vs MI LIVE : मुंबई इंडियंस को लगा चौथा झटका, ईशान किशन आउट

17वें ओवर की पहली गेंद पर मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा. अर्शदीप सिंह ने ईशान किशन को पवेलियन भेजा. इशान किशन 41 गेंद में 75 रन बनाकर आउट हो गए. ऋषि धवन ने बाउंड्री पर इशान के शॉट पर उनका शानदार कैच लिया.

22:48 May 03

PBKS Vs MI LIVE : मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा

मुंबई का तीसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा. नेथन एलिस के 16वें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार स्क्वेयर लेग पर अर्शदीप के हाथों कैच आउट हुए. सूर्या ने 31 गेंद पर 66 रन बनाए. क्रीज पर इशान किशन 40 गेंद पर 75 रन और टिम डेविड मौजूद.

22:03 May 03

PBKS Vs MI LIVE : मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा.

मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट कैमरन ग्रीन के रूप में छठे ओवर में गिरा. नेथन एलिस के ओवर की आखिरी गेंद पर कैमरन बाउंड्री पर चाहर को कैच देकर आउट हो गए. 6 ओवर के बाद स्कोर 54/2. क्रीज पर इशान किशन और सूर्यकुमार यादव मौजूद.

21:46 May 03

PBKS Vs MI LIVE : मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा.

मुंबई को पहला झटका पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. ऋषि धवन के तीसरी गेंद पर रोहित ने थर्ड मैन की तरफ शॉट खेला लेकिन मैथ्यू ने भागकर कैच लपक लिया. रोहित 3 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुए. क्रीज पर अब इशान किशन और कैमरन ग्रीन मौजूद. 3 ओवर के बाद स्कोर 23/1

21:11 May 03

PBKS Vs MI LIVE : पंजाब किंग्स 20 ओवर में 214/3

पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए. अब मुंबई को जीत के लिए 215 रन बनाने हैं. पंजाब को जितेश शर्मा और लियम लिविंगस्टन की पारी ने मजबूत किया. लियम लिविंगस्टन ने 42 गेंद पर नाबाद 82 रन की पारी खेली तो जितेश ने 27 गेंद पर नाबाद 49 रन की पारी खेली. धवन ने 20 गेंद पर 30 और मैथ्यू शॉर्ट ने 26 गेंद पर 27 रन बनाए. मुंबई की तरफ से पीयूष चावला ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि अरशद ने 4 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट चटकाया.

21:01 May 03

PBKS Vs MI LIVE : लियम लिविंगस्टन का अर्धशतक

लियम लिविंगस्टन ने 32 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

20:26 May 03

PBKS Vs MI LIVE : पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट गिरा

पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट मैथ्यू शॉर्ट के रूप में गिरा. 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू बोल्ड हुए. मैथ्यू ने 26 गेंद पर 27 रन बनाए. 12 ओवर के बाद स्कोर 99/3

20:10 May 03

PBKS Vs MI LIVE : पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिरा

पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट पीयूष चावला के 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिखर धवन के रूप में गिरा. धवन गेंद पर शॉर्ट खेलने के लिए आगे बढ़ें लेकिन गेंद इशान के हाथों में गई और स्टंप आउट हो गए. धवन ने 20 गेंद पर 30 रन की पारी खेली. क्रीज पर मैथ्यू शॉर्ट 19 गेंद पर 21 रन और लियम लिविंगस्टन मौजूद. 8 ओवर के बाद स्कोर 65/2.

19:43 May 03

PBKS Vs MI LIVE : पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिरा

पंजाब किंग्स को शुरुआती झटका लग चुका है. अरशद खान के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर प्रभसिमरन विकेटकीपर इशान के हाथों कैच आउट हो गए. प्रभसिमरन ने 7 गेंद पर मात्र 9 रन बनाए. क्रीज पर शिखर धवन और मैथ्यू शॉर्ट मौजूद.

19:31 May 03

PBKS Vs MI LIVE : पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू

पंजाब की सलामी जोड़ी शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने पारी की शुरुआत की. मुंबई की तरफ से कैमरन ग्रीन ने पहला ओवर फेंका. 1 ओवर के बाद स्कोर 9/0

19:18 May 03

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

चंडीगढ़ :इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 46वां मैच बुधवार को (3 मई) मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मोहली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया. इस लीग में मुंबई की यह 5वीं जीत है. इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार फिफ्टी जड़कर मुंबई को जीत दिलाई. इशान किशन ने 41 गेंद में 75 रन, सूर्या ने 31 गेंद में 66 रन, कैमरन ग्रीन 23 रन, टिम डेविड 19 रन, तिलक वर्मा ने 26 रन बनाए.

पंजाब किंग्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली. जीतेश शर्मा 27 गेंद में 49 रन बनाकर नॉटआउट रहे. कप्तान शिखर धवन ने 30 और मैथ्यू शॉर्ट ने 27 बनाए. 20 ओवर में पंजाब ने 3 विकेट खोकर 214 रन का स्कोर खड़ा किया. अपने लक्ष्य को पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट पर 216 रन बनाकर पूरा किया. पंजाब के खिलाफ पीयूष चावल ने 2 और अरशद खाने 1 विकेट लिया. मुंबई के खिलाफ नाथन एलिस ने 2, अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन ने एक-एक विकेट झटका.

अब प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस 9 मैच खेलकर जिसमें 5 जीत के साथ छठे नंबर पर आ गई. पंजाब किंग्स अपने 10 मैच में 5 जीत के साथ सातवें नंबर पर नीचे खिसक गई. आज के मैच में मुंबई की टीम में एक बदलाव किया गया. राइली मेरेडिथ को आज मैच से बाहर रखा गया और उनकी जगह आकाश मदवाल को जगह दी गई. वहीं, पंजाब की टीम में दो बदलाव किए गए. अथर्व तायडे और कगिसो रबाडा की जगह मैथ्यू शॉर्ट और नेथन एलिस को आज के मुकाबले में शामिल किया गया है.

मुंबई इंडियंस टीम
कैमरन ग्रीन, इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल.
इंपैक्ट प्लेयर ऑप्शन : रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, विष्णु विनोद.

पंजाब किंग्स टीम
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शाहरूख खान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर.

इंपैक्ट प्लेयर ऑप्शन : नेथन एलिस, सिकंदर रजा, अथर्व टायडे, मोहित राठी, शिवम सिंह.

ये भी पढ़ेंःPBKS vs MI Match Preview : आज मुंबई इंडियंस की पंजाब किंग्स से भिड़ंत, जानें किसका रहेगा दबदबा

Last Updated : May 3, 2023, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details