मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग के 16वां सीजन धीरे-धीरे अपने रोमांच की ओर बढ़ने लगा है और अब हर मैच में कुछ नए तरह के नतीजे देखने को मिल रहे हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल में राजेश चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद अंक तालिका में लंबी छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई इंडियंस की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर, लखनऊ सुपर जाएंट्स जैसी टीमों को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है. साथ ही खुद को प्ले ऑफ की रेस में शामिल होने वाली टीमों में शामिल कर लिया है.
मुंबई इंडियंस की टीम को प्ले ऑफ में अपना स्थान मजबूत करने के लिए अपने अगले दो मैचों में जीत हासिल करनी है. जिससे उसका प्ले ऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा. वहीं कल के मैच में हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सातवें स्थान पर चली गयी है. देख सकते हैं की 54वें मैच की समाप्ति के बाद आईपीएल की अंक तालिका में टीमों की स्थिति कैसी है.
वहीं ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डू प्लेसिस ने अपनी दावेदारी और मजबूत करते हुए एक बार फिर मैच में हाफ सेंचुरी लगाई और अपने रनों का आंकड़ा 576 कर लिया है. वहीं 477 रन बना कर यशस्वी जायसवाल दूसरे और 469 रन बनाकर शुभमन गिल तीसरे स्थान पर हैं.