नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग का 31वां मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले को 13 रन से जीतने के बाद पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया था. लेकिन पंजाब टीम का ट्वीट उस पर ही भारी पड़ गया और बदले में पंजाब फ्रैंचाइजी ट्रोल हो गई. इस मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी का कहर तो दिखाया ही था. लेकिन बीसीसीआई को लाखों रुपयों का चूना लगा दिया. इस मुकाबले के लास्ट ओवर में अर्शदीप सिंह द्वारा झटक गए दो विकेट ने पंजाब को जीत तो दिलाई पर ये विकेट काफी महंगे साबित हुए.
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को उसके होमग्राउंड पर मात दी. लेकिन इसके बाद पंजाब किंग्स स्टंप को लेकर चर्चा में आ गई. इस मैच के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने लगाताकर 2 विकेट लेकर मुंबई को जीतने से रोक दिया था. अर्शदीप ने 2 विकेट लेकर करीब 15 रन का बचाव किया, लेकिन इसके साथ ही अर्शदीप द्वारा फेंकी गई गेंद की स्पीड इतनी तेज थी कि स्टंप टूट गए. इसके बाद पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए टूटे हुए स्टंप की फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर को साझा करते हुए पंजाब किंग्स ने मुंबई पुलिस गुहार लगाई थी. लेकिन उनका यह पासा पंजाब टीम पर ही उल्टा पड़ गया. अपने इस ट्वीट की वजह से पंजाब किंग्स ट्रोल गई.