दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL LED Stumps : मुंबई पुलिस ने पंजाब किंग्स को क्यों किया ट्रोल, जानिए वजह - मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स

Mumbai Police trolled Punjab Kings : आईपीएल का 31वां मैच जीतने के बाद पंजाब किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में हुए क्राइम को लेकर मुंबई पुलिस को टैग करके एक ट्वीट किया था. इसके जबाव में ट्वीट करके मुंबई पुलिस ने पंजाब फ्रैंचाइजी को ही ट्रोल कर दिया.

IPL LED Stumps
आईपीएल एलईडी स्टंप

By

Published : Apr 23, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 4:22 PM IST

नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग का 31वां मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले को 13 रन से जीतने के बाद पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया था. लेकिन पंजाब टीम का ट्वीट उस पर ही भारी पड़ गया और बदले में पंजाब फ्रैंचाइजी ट्रोल हो गई. इस मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी का कहर तो दिखाया ही था. लेकिन बीसीसीआई को लाखों रुपयों का चूना लगा दिया. इस मुकाबले के लास्ट ओवर में अर्शदीप सिंह द्वारा झटक गए दो विकेट ने पंजाब को जीत तो दिलाई पर ये विकेट काफी महंगे साबित हुए.

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को उसके होमग्राउंड पर मात दी. लेकिन इसके बाद पंजाब किंग्स स्टंप को लेकर चर्चा में आ गई. इस मैच के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने लगाताकर 2 विकेट लेकर मुंबई को जीतने से रोक दिया था. अर्शदीप ने 2 विकेट लेकर करीब 15 रन का बचाव किया, लेकिन इसके साथ ही अर्शदीप द्वारा फेंकी गई गेंद की स्पीड इतनी तेज थी कि स्टंप टूट गए. इसके बाद पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए टूटे हुए स्टंप की फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर को साझा करते हुए पंजाब किंग्स ने मुंबई पुलिस गुहार लगाई थी. लेकिन उनका यह पासा पंजाब टीम पर ही उल्टा पड़ गया. अपने इस ट्वीट की वजह से पंजाब किंग्स ट्रोल गई.

पंजाब किंग्स ने फोटो के कैप्शन में लिखा था कि 'मुंबई पुलिस, हम एक क्राइम की रिपोर्ट करना चाहते हैं'. इसका जबाव मुंबई पुलिस ने भी ट्वीट के जरिए दिया. मुंबई पुलिस ने एक पोस्ट शेयर करके कैप्शन में लिखा कि 'कानून तोड़ने वाले एक्शन लिया जाता है, स्टंप तोड़ने वाले पर नहीं'. इस पोस्ट पर फैंस भी लगातार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने पोस्ट शेयर कर यह भी लिखा है कि 'जिस तरह भारतीय नागरिकों के लिए आधार अनिवार्य है, उसी तरह आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए एफआईआर दर्ज करने के लिए ट्रॉफी अनिवार्य है'.

पढ़ें-Sam Curran : सैम करन ने बताई मुंबई इंडियंस के हारने की ये बड़ी वजह

Last Updated : Apr 23, 2023, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details