एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस का मुकाबला अब महिला प्रीमियर लीग के खिताबी भिड़ंत के लिए दिल्ली कैपिटल्स के साथ 26 मार्च को होगा. मैच में हैट्रिक लेकर मैच को एक तरफा करने वाली मुंबई की इसी वॉन्ग ने 4 ओवर में 15 देकर 4 विकेट हासिल किए. सैका इशाक ने 2 जबकि सिवर ब्रंट, मैथ्यूज और कलिता को एक-एक विकेट मिला. वहीं यूपी की किरण नवगिरे ने 27 गेंद पर 43 रन बनाए.
MI Vs UPW : मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रन से हराया, दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगी खिताबी भिड़ंत
22:44 March 24
मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रन से हराया
22:27 March 24
MI Vs UPW : यूपी वॉरियर्स का आठवां विकेट गिरा
हीली मैथ्यूज ने मुंबई को आठवीं सफलता दिलाई. 14वे ओवर की 5वीं गेंद पर दीप्ति ने स्वीप खेला. पीछे खड़ी कलिता ने शानदार डाइव लेकर कैच लपका. दीप्ति ने 20 गेंद पर 16 रन बनाए. क्रीज पर राजेश्वरी गावकवाड़ और अंजल सरवानी मौजूद.
22:18 March 24
MI Vs UPW LIVE MATCH: इसी वॉन्ग की हैट्रिक
महिला प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाद इसी वॉन्ग के नाम रिकॉर्ड हो गई है. इसी वॉन्ग ने 13वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 3 विकेट लिए. पहला शिकार उन्होंने किरण को सिवर ब्रंट का हाथों कैच आउट कराया, दूसरा विकेट सिमनर शेक को बोल्ड व तीसरा विकेट सोफीएकलस्टन को भी बोल्ड मारकर लिया. क्रीज पर अब दीप्ति शर्मा (15 पर 7) और अंजली सरवानी मौजूद.
21:56 March 24
MI Vs UPW LIVE MATCH: यूपी वॉरियर्स का चौथा विकेट गिरा
8वें ओवर की 5वीं गेद पर नेट सिवर ब्रंट ने ग्रेस हैरिस को इजी वॉन्ग के हाथों कैच आउट कराया. हैरिस ने 12 गेंद पर 14 रन बनाए. क्रीज पर किरण (15 पर 23) और दीप्ति शर्मा 1 रन बनाकर मौजूद.
21:44 March 24
MI Vs UPW LIVE MATCH: यूपी वॉरियर्स का तीसरा विकेट गिरा
यूपी वॉरियर्स का तीसरा विकेट तालिया मैक्ग्रा के रूप में गिरा. वॉन्ग की 5वें ओवर की पहली गेंद पर किरण नवगिरे ने रन चुराने की कोशिश की लेकिन हरमनप्रीत ने तालिया को रन आउट कर दिया. तालिया ने 6 गेंद पर 7 रन बनाए. क्रीज पर ग्रेस हैरिस (8 पर 10) और किरण नवगिरे (14 पर 22) मौजूद. स्कोर 7 ओवर के बाद 51/3
21:30 March 24
MI Vs UPW LIVE MATCH: यूपी वॉरियर्स का दूसरा विकेट गिरा
यूपी वॉरियर्स का दूसरा विकेट एलिसा हीली के रूप में गिरा. इजी वॉन्ग की तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर एलिसा ने हरमनप्रीत कौर को कैच दे दिया. एलिसा ने 6 गेंद पर 11 रन बनाए. क्रीज पर तालिया मैक्ग्रा और किरण नवगिरे मौजूद
21:28 March 24
MI Vs UPW LIVE MATCH: यूपी वॉरियर्स का पहला विकेट गिरा
मुंबई इंडियंस का पहली सफलता श्वेता सहरावत के रूप में मिली. इशाक की दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यूज को सीधा कैच दे दिया. श्वेता ने 8 गेंद पर 1 रन बनाए.
21:16 March 24
MI Vs UPW LIVE MATCH: यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी शुरू
यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. एलिसा हीली और श्वेता सहरावत ने ओपनिंग की. मुंबई की तरफ से पहला ओवर सिवन ब्रंट ने डाला. एक ओवर के बाद स्कोर 8/0
21:02 March 24
MI Vs UPW LIVE MATCH: मुंबई इंडियंस 20 ओवर 182/4
मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 183 रन का टारगेट दिया है. मुंबई की तरफ से नेट सिवर ब्रंट ने तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने 38 गेंद पर नाबाद 72 रन की पारी खेली. इसके अलावा अमीलिया कर ने 19 गेंद पर 29 रन की पारी खेली. जबकि पूजा वस्त्राकर ने 4 गेंद पर नाबाद 11 रन बनाए. यूपी की तरफ से सोफी एकलस्टन 4 ओवर में 39 देकर 2 विकेट और अंजली और पार्शवी ने एक-एक विकेट लिया.
20:47 March 24
MI Vs UPW LIVE MATCH: नेट सिवर ब्रंट का अर्धशतक
नेट सिवर ब्रंट का अर्धशतक पूरा हुआ. सिवर ब्रंट ने 26 गेंद पर 50 रन की पारी खेली. क्रीज पर सिवर ब्रंट (32 पर 61) और अमीलिया कर (11 पर 10) मौजूद. 18 ओवर के बाद 150/3
20:29 March 24
MI Vs UPW LIVE MATCH: 13वें ओवर में मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा, कप्तान हरमन हुईं आउट
यूपी वॉरियर्स की गेंदबाज सोफी एकलस्टन ने मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को 14 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 13 ओवर के बाद स्कोर (104/3)
20:15 March 24
MI Vs UPW LIVE MATCH: मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा
मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट हीली मैथ्यूज के रूप में गिरा. मैथ्यूज ने 26 गेंद पर 26 रन बनाए. पार्शवी चोपड़ा की 10वें ओवर पहली गेंद पर मैथ्यूज ने शॉट खेला और किरण नरगिवे ने कैच किया. 10 और के बाद स्कोर 78/2. क्रीज पर सिवर ब्रंट (12 पर 16) और हरमनप्रीत कौर 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
19:49 March 24
MI Vs UPW LIVE MATCH: मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा
अंजली सरवानी ने यूपी को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने मुंबई की विस्फोटक बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को किरण नरगिवे के हाथों कैच आउट किया. यास्तिका ने 18 गेंद पर 21 रन बनाए. 6 ओवर के बाद 46/1. क्रीज पर अब हीली मैथ्यूज (14 में 16) और नेट सिवर ब्रंट (4 में 7) मौजूद है.
19:33 March 24
MI Vs UPW LIVE MATCH : मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू
मुंबई इंडियंस की तरफ से पहले हीली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने ओपनिंग की. यूपी की तरफ से पहला ओवर ग्रेस हैरिस ने डाला. एक ओवर के बाद स्कोर 6/0
19:27 March 24
यूपी वॉरियर्स की टीम में बदलाव
यूपी वॉरियर्स की टीम की कप्तान एलिसा हीली का आज जन्मदिन है. मैच को लेकर एलिसा ने बताया कि ग्रेस हैरिस की टीम में वापसी हुई है. शबनिम आज टीम में नहीं हैं.
18:56 March 24
यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला
मुंबईःमहिला प्रीमियर लीग 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रन से हराया. लीग का 21वां मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. WPL का फाइनल मुकाबला अब 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मैच में यूपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन दिए. नेट सिवर ब्रंट ने 38 गेंद पर नाबाद 72 रन की पारी खेली. वहीं, 183 रन का पीछा करने उतरी यूपी की टीम 17.4 ओवर में 110 रन पर ही सिमट गई. यूपी तरफ से किरण ने सबसे ज्यादा 27 गेंद पर 43 रन बनाए. वहीं, मुंबई की इसी वॉन्ग महिला प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक लेने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने 13वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार तीन विकेट लेकिर हैट्रिक का रिकॉर्ड बनाया.
मुंबई इंडियंस की टीम
हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नैटली सिवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमीलिया कर, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काजी, अमनजोत कौर, इसी वॉन्ग, जिंतिमणी कलिता, सैका इशाक.
यूपी वॉरियर्स की टीम
एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सहरावत, सिमरन शेख, तालिया मैक्ग्रा, किरन नरगिवे, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एकलस्टन, पार्शवी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजली सरवानी.