राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में टाटा आईपीएल 2023 का 42वां मैच खेला गया. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया. आईपीएल के 1000वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 212 रन बनाए. राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए. यशस्वी ने 62 गेंद में 16 चौके और 8 छक्के जड़कर 124 रन बनाए. इसके लिए यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. अपने टारगेट को पूरा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 19.3 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन स्कोर कर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई के लिए बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 55, टिम डेविड ने 45, कैमरन ग्रीन ने 44, इशान किशन ने 28, तिलक वर्मा ने 29 रन बनाए. इस मैच के बाद मुंबई अंक तालिका में 7 नंबर पर और राजस्थान टीम 3 नंबर पर है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने 2, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट लिया. राजस्थान टीम के खिलाफ अरशद खान ने 3, पीयूष चावला ने 2, रिले मेरेडिथ और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट झटका.
MI vs RR IPL 2023 LIVE : मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को दिया बर्थडे गिफ्ट, राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से दी मात - ipl 1000 match
00:16 May 01
MI vs RR LIVE UPDATE : मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया
22:45 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : 11वें ओवर में मुंबई इंडियंस को लगा तीसरा झटका
राजस्थान रॉयल्स के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर कैमरन ग्रीन को 44 रन के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट कराया. 11 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (101/3)
22:38 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (98/2)
मुंबई इंडियंस को अब मैच जीतने के लिए 12.00 के रन रेट से रन बनाने हैं. 10 ओवर की समाप्ति पर कैमरन ग्रीन (43) और सूर्यकुमार यादव (20) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए अब 60 गेंद पर 115 रन चाहिए.
22:33 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : 9वें ओवर में मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा
राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन को 28 रन के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट कराया. 9 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (84/2)
22:29 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : ग्रीन-किशन के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
कैमरन ग्रीन और ईशान किशन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. दोनों ही बल्लेबाजी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 8 ओवर की समाप्ति पर कैमरन ग्रीन (40) और ईशान किशन (28) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
22:14 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : 5 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (47/1)
मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट शुरुआत में ही गंवा दिया था. 5 ओवर की समाप्ति पर कैमरन ग्रीन (25) और ईशान किशन (15) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
21:58 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : मुंबई इंडियंस को लगा पहला झटका, रोहित आउट
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने बर्थडे बॉय रोहित शर्मा को 3 रन के निजी स्कोर पर स्लोअर बॉल पर किया क्लीन बोल्ड. 2 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (14/1)
21:48 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी हुई शुरू
मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. राजस्थान रॉयल्स की ओर से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने फेंका. 1 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (12/0)
21:32 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : 20 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (212/7)
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 212 रन का स्कोर बनाया है. इस मैच में राजस्थान के बाएं हाथ के स्टार ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अकेले के दम पर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ दी. आईपीएल के 1000वें मैच में जायसवाल ने मात्र 62 गेंद का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 124 रन ठोक दिए. मुंबई इंडियंस की ओर से अरशद खान ने तीन और पीयूष चावला ने दो विकेट हासिल किए.
21:19 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शानदार शतक
राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल के 1000वें मैच में शतक जड़कर इतिहास बना दिया है. जायसवाल ने 53 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 6 छ्क्के जड़े.
20:35 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : 11वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स को लगा तीसरा झटका
मुंबई इंडियंस के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर देवदत्त पडिक्कल को 2 रन के निजी स्कोर पर किया क्लीन बोल्ड. 11 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (103/3)
20:33 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शानदार अर्धशतक
राजस्थान रॉयल्स के स्टार युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 32 गेंद का सामना करते हुए अपना अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में जायसवाल ने 7 चौके और 3 छक्के जड़े.
20:28 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : 10वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा
राजस्थान रॉयल्स को जल्द ही दूसरा झटका लगा है. मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अरशद खान ने संजू सैमसन को 14 रन के निजी स्कोर पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया. 10वें ओवर की समाप्ति पर यशस्वी जायसवाल (47) और देवदत्त पडिक्कल (1) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. 10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (97/2)
20:16 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : 8वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स को लगा पहला झटका
मुंबई इंडियंस के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने पहली सफलता दिलाई है. चावला ने 8वें ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर (18) को रमनदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (80/1)
20:04 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : बटलर-जायसवाल के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी, 5 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (58/0)
राजस्थान रॉयल्स को ओपनिंग बल्लेबाजों ने एक तेज शुरुआत दिलाई है. 5 ओवर की समाप्ति पर यशस्वी जायसवाल (35) और जोस बटलर (10) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है.
19:35 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी हुई शुरू
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी मैदान पर उतरी. मुंबई इंडियंस की ओर से पहले ओवर कैमरन ग्रीन ने फेंका. 1 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (8/0)
19:28 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : 1000वें आईपीएल मैच के शुरू होने से पहले स्पेशल सेरेमनी
आज आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच खेला जा रहा है. इस खास अवसर पर मैच से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और संजू सैमसन के साथ-साथ पहले आईपीएल सीजन का हिस्सा रहे मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर और राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगाकारा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
19:06 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में दो बदलाव
मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग-11 में आज दो बदलाव किए हैं. जेसन बेहरेनडॉर्फ और अर्जुन तेंदुलकर के स्थान पर जोफ्रा आर्चर और अरशद खान को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
19:02 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 में एक बदलाव
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 में आज के मैच के लिए एक बदलाव किया गया है. लेग स्पिनर एडम जाम्पा के स्थान पर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
19:00 April 30
MI vs RR LIVE UPDATE : राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
18:45 April 30
MI vs RR
मुंबई :राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में टाटा आईपीएल 2023 का 42वां मैच खेला गया. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया. आईपीएल के 1000वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 212 रन बनाए. राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए. यशस्वी ने 62 गेंद में 16 चौके और 8 छक्के जड़कर 124 रन बनाए. इसके लिए यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. अपने टारगेट को पूरा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 19.3 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन स्कोर कर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई के लिए बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 55, टिम डेविड ने 45, कैमरन ग्रीन ने 44, इशान किशन ने 28, तिलक वर्मा ने 29 रन बनाए. इस मैच के बाद मुंबई अंक तालिका में 7 नंबर पर और राजस्थान टीम 3 नंबर पर है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने 2, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट लिया. राजस्थान टीम के खिलाफ अरशद खान ने 3, पीयूष चावला ने 2, रिले मेरेडिथ और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट झटका.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स : डोनोवन फरेरा, एम अश्विन, रियान पराग, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ, अरशद खान
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स : नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर