नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बुधवार को खेले गए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराया. लखनऊ की टीम बेशक हार गई लेकिन इस मैच में लखनऊ के स्टार तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 38 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. नवीन के मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का विकेट लेते हुए मुंबई को 200+ का स्कोर बनाने से रोका. शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद नवीन-उल-हक का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने किया ट्रोल
आईपीएल-2023 के एलिमिनेटर में जीत के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों- विष्णु विनोद, संदीप वॉरियर और कुमार कार्तिकेय ने आमों के साथ पोज देकर लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक को ट्रोल किया है. इस फोटो में तीनों ने आंख, मुंह और कान पर हाथ रख रखे हुए थे. इसमें उन्होंने कैप्शन दिया था, 'स्वीट सीजन ऑफ मैंगोज़'.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी ली चुटकी
नवीन-उल-हक की खुद की टीम भी उनका मजाक उड़ाने से नहीं चूंकी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें आम और मिठाई जैसे कीवर्ड्स को म्यूट कर दिया गया है. जिससे उन्हें इससे संबंधित पोस्ट न देखनी पड़े.