दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 Final : मैच जीतने के बाद जडेजा को गले लगाते समय धोनी की आंखों में आए आंसू, वीडियो हुआ वायरल - ms dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटन्स को आईपीएल 2023 के फाइनल में हराकर चौथी बार चैंपियन बनी. इस मैच में सीएसके के लिए विनिंग रन बनाने वाले रविंद्र जडेजा को गले लगाते समय कप्तान एमएस धोनी की आंखों में आंसू आ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ms dhoni and ravindra jadeja
एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा

By

Published : May 30, 2023, 3:46 PM IST

अहमदाबाद : चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए टाटा आईपीएल के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से मात देकर 5वीं बार खिताब अपने नाम किया. बारिश से प्रभावित इस मैच में चेन्नई सुपर किंंग्स को डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीत दर्ज करने के लिए 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला. चेन्नई को मैच की आखिरी 2 बॉल में जीतने के लिए 10 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर थे सीएसके के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, जिन्होंन गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की गेंद पर लगातार छक्का और चौका मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

इस अद्भुत जीत के बाद रविंद्र जडेजा ने मैदान पर दौड़ लगा दी. चेन्नई सुपर किंग्स के डग आउट में बैठे सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर पहुंचकर जडेजा को गले लगा लिया. लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा खास लम्हा तब आया जब सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने जडेजा को गले लगाकर उन्हें गोद में उठा लिया. जडेजा को गले लगाते समय एमएस धोनी के आंखों में आंसू आ गए. यह खुशी के आंसू थे, जिन्हे कैप्टन कूल रोक नहीं पाए. धोनी के जडेजा को गोद में उठाने और नम आंखों के साथ जडेजा को गले लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बता दें कि 12वें ओवर की चौथी गेंद पर गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सीएसके के अंबाती रायडू (19) को आउट कर दिया. इस समय सीएसके को मैच जीतने के लिए 14 गेंद में 22 रन चाहिए थे. रायडू के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे एमएस धोनी को भी मोहित शर्मा ने अगली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट कर दिया. इसके बाद पवैलियन लौटे धोनी डग आउट में बैठकर काफी निराश और मायूस नजर आ रहे थे, लेकिन जब जडेजा ने सीएसके के लिए विनिंग रन बनाए तो फिर जडेजा को गले लगाते समय धोनी अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाए और उनकी आंखों में आंसू आ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details