नई दिल्ली : गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने पर जाहिर की है. इसके लिए हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को शुभकामनाएं भी दी हैं. लेकिन उन्होंने अपनी टी गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचाने का सपना भी बरकरार रखा है. हार्दिक ने धोनी से हाथ मिलाकर फाइनल में सीएसके से गुजरात के मुकाबले का संकेत भी दिया है. हार्दिक आईपीएल के खिताब को फिर से हासिल करने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने क्वालिफायर 1 में क्या गलती की थी, उसे सुधारने पर भी जोर दे रहे हैं.
मंगलवार को CSK के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 44 गेंद पर 60 रन की तेजतर्रार पारी खेली. मैच के आखिरी में अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा और मोईन अली ने कैमियो रोल निभाया. इसके साथ ही सीएसके 7 विकेट पर 172 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही. 173 रनों के टारगेट को पूरा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए कोई भी खिलाड़ी महत्वपूर्ण साझेदारी नहीं कर सका. गुजरात टाइटंस पर सीएसके के गेंदबाजों ने कहर बरपाया. रविंद्र जडेजा ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं, महेश तीक्शाना ने 28 रन और दीपक चाहन ने 29 रन खर्च करके 2-2 विकेट झटके. सीएसके के स्पिनर्स ने गुजरात को 157 रन के स्कोर पर ही रोक दिया और चेन्नई को IPL फाइनल में 10वीं पहुंचा दिया.