दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SRH के खिलाफ मिली जीत के बाद मैक्सवेल के फैन बने कोहली, कहा- उनकी पारी सबसे अलग थी - IPL Latest News

विराट कोहली ने कहा, ''मेरे ख्याल से हमारे लिए मैक्सवेल की पारी अलग थी. मैक्सवेल ने हमें लय प्रदान की और स्कोर 150 के करीब पहुंचाया."

glenn maxwell
glenn maxwell

By

Published : Apr 15, 2021, 4:13 PM IST

हैदराबाद: आईपीएल-14 में बुधवार को सत्र का छठा मुकाबला रॉयल चेलेंजर बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था, जिसे आरसीबी ने बेहद ही रोमांचक अंदाज में जीतकर अपने नाम किया. मैच में आरसीबी ने हैदराबाद के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में वॉर्नर एंड कंपनी 143/9 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला छह रनों से हार गई.

बैंगलोर की इस शानदार जीत के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली को ग्लेन मैक्सवेल की जमकर तारीफ करते देखा गया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद विराट कोहली ने कहा कि टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की पारी अलग थी.

पाकिस्तान ने द. अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, बाबर आजम ने खेली रिकॉर्ड पारी

बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ मैक्सवेल ने 41 गेंदों पर 59 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के भी लगाए थे. सबसे खास बात तो ये रही कि मैक्सवेल की पारी उस समय आई जब आरसीबी टीम रनों के लिए संघर्ष कर रही थी. ग्लेन मैक्सवेल का पिछले तीन आईपीएल सीजन में यह पहला अर्धशतक भी रहा.

विराट कोहली ने अपने बयान में कहा, ''मेरे ख्याल से हमारे लिए मैक्सवेल की पारी अलग थी. मैक्सवेल ने हमें लय प्रदान की और स्कोर 150 के करीब पहुंचाया."

साथ ही कोहली ने कहा कि हैदराबाद ने जब अच्छी शुरूआत की तो उन्हें चिंता हो गई थी. मुकाबले में एक समय हैदराबाद का स्कोर 16 ओवर के खेल में दो विकेट के नुकसान पर 116 रन था और टीम आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन टीम का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ाया और टीम को अंत में हार का सामना करना पड़ा.

मैक्सवेल की पारी अलग थी : कोहली

IPL 2021: आत्मविश्वास से भरे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान की नजरें कप्तान सैमसन पर

कोहली ने कहा, "पिच इतनी बेहतर कभी नहीं थी और इस मैच में दबाव में हमारी कोशिश सही रही. पुराने गेंद से पिच चुनौतीपूर्ण हो गई थी. मुझे भरोसा था कि हम यह मुकाबला जीत सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details