हैदराबाद: आईपीएल-14 में बुधवार को सत्र का छठा मुकाबला रॉयल चेलेंजर बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था, जिसे आरसीबी ने बेहद ही रोमांचक अंदाज में जीतकर अपने नाम किया. मैच में आरसीबी ने हैदराबाद के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में वॉर्नर एंड कंपनी 143/9 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला छह रनों से हार गई.
बैंगलोर की इस शानदार जीत के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली को ग्लेन मैक्सवेल की जमकर तारीफ करते देखा गया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद विराट कोहली ने कहा कि टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की पारी अलग थी.
पाकिस्तान ने द. अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, बाबर आजम ने खेली रिकॉर्ड पारी
बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ मैक्सवेल ने 41 गेंदों पर 59 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के भी लगाए थे. सबसे खास बात तो ये रही कि मैक्सवेल की पारी उस समय आई जब आरसीबी टीम रनों के लिए संघर्ष कर रही थी. ग्लेन मैक्सवेल का पिछले तीन आईपीएल सीजन में यह पहला अर्धशतक भी रहा.