लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ होने जा रहा है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले इस मैच में अगर मुंबई की टीम जीत हासिल करती है तो वह प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स को जीत के बाद एक और मैच के परिणाम का इंतजार करना होगा.
आपको बता दें कि सोमवार को मैच में जीत के बाद गुजरात सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम बन गई है. मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक खेले गए 12 मैचों में से 7 मैचों में जीत हासिल करके 14 अंक हासिल किए हैं. आज के मैच में जीतने के बाद उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी, जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास अभी इंतजार करने का मौका है. वह इस मैच में जीत के बाद भी क्वालीफाई नहीं कर पाएगी, लेकिन उसके 15 अंक हो जाएंगे. उसे क्वालीफाई करने के लिए आखिरी मैच में भी हर हालत में जीत हासिल करनी पड़ेगी.