नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में सभी टीमें चोटिल खिलाड़ियों के चलते प्रभावित हुई हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स को भी अब तगड़ा झटका लगा है. केकेआर के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस आईपीएल सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए है. श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से की चोट की सर्जरी होगी ऐसे में वो आईपीएल के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं खेल पायेंगे. दोनों मुख्य खिलाड़ी के टीम में मौजूद न होने के कारण केकेआर के टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने जेसन रॉय को किया साइन
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने श्रेयस अय्यर की जगह इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर दाएं हाथ के बल्लेबाज जेसन रॉय को टाटा आईपीएल 2023 के लिए अपने स्क्वाड में शामिल किया है. बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए हुई खिलाड़ियों की निलामी में जेसन रॉय का बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये था लेकिन वो अनसोल्ड रहे थे. हालांकि अब केकेआर ने रॉय को उनके बेस प्राइस से ज्यादा कीमत चुकाते हुए 2.8 करोड़ रुपये में साइन किया है. जेसन रॉय इससे पहले साल 2017 में गुजरात लॉयन्स, साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स और साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.