हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के आगामी सत्र की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल-14 से अपना नाम वापस ले लिया है.
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की खबर के अनुसार, हेजलवुड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए आईपीएल 2021 से हटने का फैसला किया है.
दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के साथ ही कोहली-स्मिथ के इस खास क्लब में शामिल हुए पंत
साल 2019 में हुए आईपीएल-13 के ऑक्शन के दौरान सीएसके टीम फ्रैंचाइजी ने हेजलवुड को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था और पिछले साल यूएई में खेले गए आईपीएल सत्र में भी वो टीम के लिए खेलते नजर आए थे. आईपीएल-13 में उनको तीन मैचों में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 1 विकेट अपनी झोली में डाली थी.
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि, हेजलवुड अनुभव के धनी है और भारतीय पिचों पर वो चेन्नई के लिए काफी फायदेमंद सिद्ध हो सकते थे.
30 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने बयान में कहा, ''पिछले 10 महीनों से अलग-अलग टाइम पर बायो-बबल और क्वारंटाइन में हूं, तो मैंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है ताकि मैं घर और ऑस्ट्रेलिया में अगले दो महीने कुछ समय बिता सकूं. आगे काफी बड़ा विंटर सीजन आने वाला है. वेस्टइंडीज का टूर काफी लंबा होने वाला है, बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज भी साल के आखिर में है.''
उन्होंने आगे कहा, ''उसके बाद टी-20 विश्व कप और फिर एशेज सीरीज, तो अगले 12 महीने काफी बड़े होने वाले हैं और ऑस्ट्रेलिया के साथ रहते हुए मैं खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर इसके लिए तैयार रखना चाहता हूं. इसलिए, मैंने फैसला लिया है और यह मेरे लिए काफी अच्छा होगा.''
शतक लगाने के मामले में कोहली-रोहित से पीछे नहीं है बेयरस्टो, आंकड़े भी दे रहे हैं गवाही
बता दें कि, हेजलवुड से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने भी कोरोना प्रोटोकॉल में लंबे समय तक रहने के चलते आईपीएल-14 से अपना नाम वापस ले लिया है. हैदराबाद ने उनके स्थान पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को अपने साथ जोड़ लिया है और अब ये देखना बड़ा ही दिलचस्प रहेगा कि चेन्नई जोश हेजलवुड की जगह किस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ती है.