हैदराबाद:कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) को 52 रन से हराकर आईपीएल 2022 में अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों कायम रखा हुआ है. आईपीएल के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने धारदार गेंदबाजी की. बुमराह ने मौजूदा सीजन की अपनी सबसे बेस्ट स्पैल फेंकी, उन्होंने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया. यॉर्कर स्पेशलिस्ट के नाम से विख्यात इस तेज गेंदबाज ने अपने शुरुआती तीन ओवर में ही 5 विकेट झटक लिए थे, जिसमें एक ओवर मेडन ओवर भी रहा.
बता दें, बुमराह ने आईपीएल के साथ-साथ टी-20 करियर में पहली बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए, दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने चार ओवर के कोटे में 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए, बुमराह की धारदार गेंदबाजी की बदौलत ही केकेआर की टीम दो विकेट पर 123 के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बुमराह की शानदार वापसी से मुंबई इंडियंस का खेमा काफी खुश नजर आया, बुमराह की पत्नी संजना गणेशन भी अपने पति के पांच विकेट हॉल की गवाह बनीं, स्टेडियम में मौजूद संजना काफी खुश नजर आईं.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: प्रबंधन के अनावश्यक दखल से क्या KKR का प्रदर्शन ग्राफ गिरा?