हैदराबाद :आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का 65वां मैच खेला जाने वाला है. इस मैच पर सिर्फ इन दोनों टीमों का नहीं बल्कि अन्य टीमों के भी निगाहें रहेंगी, क्योंकि आज खेले जाने वाले मैच के परिणाम से अनेक टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता खुलने और बंद होने की संभावना है. आज अगर दिल्ली कैपिटल्स की तरह सनराइजर्स हैदराबाद भी उलट फेर करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा देती है, तो चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की लाटरी लग जाएगी और ये दोनों टीमें अपने आप प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी, जबकि मुंबई इंडियंस की भी संभावनाएं बढ़ जाएंगी.
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच पर आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ साथ रोहित की मुंबई इंडियंस की पैनी नजर रहेगी और तीनों टीमें और उनके खिलाड़ी आज सनराइजर्स हैदराबाद की जीत की दुआ कर रहे होंगे. क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के 15-15 अंक हैं और अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आज का मैच हार जाती है तो उसको अगला मैच अपने घरेलू मैदान पर गुजरात के साथ खेलना है. गुजरात के साथ मैच जीतने के बाद भी उसके केवल 14 अंक हो पाएंगे. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के आगे नहीं निकल पाएगी और चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स एक साथ प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी.