दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL betting : हैदराबाद में आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने का मामला सामने आया है हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 10 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है.

Etv BharatIPL betting racket busted in Hyderabad 10 arrested
हैदराबाद में आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ 10 गिरफ्तार

By

Published : Apr 11, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 12:41 PM IST

हैदराबाद : साइबराबाद पुलिस ने ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है और 10 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान सोमवार को बचुपाली में एक मकान पर छापे के दौरान ये गिरफ्तारी की गयी है. साइबराबाद के पुलिस आयुक्त स्टीफन रवींद्र ने पत्रकारों को बताया कि, 'एसओटी बालानगर जोन और साइबराबाद पुलिस की बचुपाली टीम क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट की अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही थी. विश्वसनीय सूचना के आधार पर उन्होंने संयुक्त रूप से बचुपाली में साई अनुराग कॉलोनी में एक मकान पर छापा मारा'.

उन्होंने आगे कहा कि, '10 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया और 60.39 लाख रुपये नगद जब्त किये गए. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों के बैंक खातों की राशि, ऑनलाइन नगद की कीमत और जब्त सम्पदा को मिलाकर मामले की कुल कीमत एक करोड़ रुपये बैठती है. जब्त सम्पदा में 3 लाइन बोर्ड, 8 लैपटॉप, टी टीवी, 8 कीपैड फोन, 2 सीपीयू कीबोर्ड, मॉनिटर सेट टॉप बॉक्स, हैडसैट, वाईफाई राउटर्स, प्रिंटर, माइक्रोफोन, 10 स्मार्ट फोन और 3 दो पहिया वाहन शामिल हैं.

सट्टेबाजों को टीएस गेमिंग एक्ट की धारा 3 और 4 के तहत गिरफ्तार किया गया है. पांडु, जो विजयवाड़ा का निवासी है, फरार है. गिरफ्तार लोगों में से चार आंध्र प्रदेश से हैं जबकि शेष आंध्र प्रदेश के निवासी हैं. पुलिस ने कहा कि जल्द पैसा बनाने के चक्कर में कुछ लोग क्रिकेट सट्टेबाजी की तरफ रुख करते हैं और जल्द ही उन्हें इसकी आदत लग जाती है. सट्टेबाज इससे धन कमाते हैं जबकि पैसा लगाने वाले अपना पैसा गंवाते हैं.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं - ODI World Cup 2023 : वनडे वर्ल्डकप से पहले स्टेडियमों को स्मार्ट बनाएगा बोर्ड

Last Updated : Apr 17, 2023, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details