नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच सोमवार को एक जबदस्त मुकाबला हुआ. कम स्कोर वाले इस मैच में आरसीबी की टीम 18 रन से जीत गई. लेकिन यह मैच एक अलग कारण से सुर्खियों में आ गया. मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच गरमा-गर्मी हो गई. जिसे दर्शकों ने टीवी पर लाइव देखा. हालांकि, गौतम गंभीर और विराट कोहली के एक-दूसरे के साथ मैदान में खेल से इतर भिड़ने का पुराना इतिहास रहा है.
लगभग 10 पहले भी बेंगलुरु में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आरसीबी के मैच के दौरान गंभीर और कोहली एक-दूसरे से भिड़ गए थे. मैच के दौरान एलएसजी गेंदबाज नवीन-उल-हक और कोहली के बीच कुछ बातचीत हुई थी. जानकार सूत्रों के अनुसार, मैच खत्म होने के बाद कोहली और काइल मेयर्स बात कर रहे थे. जिसके बीच में गंभीर आ गये और काइल मेयर्स को कोहली से बात करने रोकते हुए अपने साथ ले जाने लगे. वीडियो को देखने पर ऐसा लगता है कि जब गंभीर मेयर्स को लेकर जा रहे थे तभी किसी ने उन्हें पीछे से कुछ कहा.
जिसके बाद गंभीर आक्रामक तरीके से कोहली की तरफ बढ़े. वह लगातार कुछ कह रहे थे. चोटिल कप्तान केएल राहुल सहित एलएसजी के कई खिलाड़ियों ने उन्हें रोका. हालांकि, कोहली गंभीर के कंधे पर हाथ रखकर गंभीर को शांत करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन तुरंत ही बातचीत बहस में बदल गई. बता दें कि लक्ष्य का पीछा करते हुए 17वें ओवर में कोहली की नवीन से तीखी नोकझोंक हुई थी. जिसमें अमित मिश्रा और एक अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा था.