अहमदाबाद:राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शुक्रवार को होने वाले क्वॉलीफायर-2 से दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला हो जाएगा. जो 29 मई को फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. गुजरात ने राजस्थान को पहले क्वॉलीफायर में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. थोड़ी किस्मत और थोड़े अच्छे प्रदर्शन के सहारे प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद आरसीबी ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराया. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
बता दें, पिछले चौदह साल से खिताब का इंतजार कर रही टीम से फैंस को काफी जबर्दस्त उम्मीदें हैं और खिलाड़ी उन पर खरे उतरने के लिए बेताब भी हैं. दूसरी ओर रॉयल्स पहले क्वॉलीफायर में गुजरात टाइटंस से हार गई. कोलकाता में कुछ मैचों के बाद अब आईपीएल का कारवां गुजरात आ पहुंचा है.
पिछली पांच भिड़ंत का हाल
दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों में बैंगलोर का पलड़ा भारी रहा है. इस दौरान आरसीबी ने चार जीत दर्ज की है, जबकि राजस्थान ने एक बार बाजी मारी है. राजस्थान के लिए अच्छी बात यह है कि उसने पिछली भिड़ंत यानी पिछले महीने खेले गए मुकाबले में बैंगलोर को 29 रन से हराया था. इस सीजन में दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इसमें बैंगलोर और राजस्थान दोनों ने एक-एक जीत हासिल की है.