मुंबई:आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. अभी तक खेले आठ मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. सीजन की पहली जीत को तरस रही मुंबई को रविवार रात लखनऊ सुपर जाइंट्स के हाथों एक और हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ मुंबई आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. मुंबई के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक इमोशनल ट्वीट किया है.
रोहित शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, हमने इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन ऐसा होता है. कई खेल दिग्गज इस दौर से गुजरे हैं, लेकिन मैं इस टीम और इसके वातावरण से प्यार करता हूं. साथ ही हमारे उन शुभचिंतकों की भी सराहना करना चाहते हैं, जिन्होंने अब तक इस टीम के प्रति विश्वास और अटूट निष्ठा दिखाई है.
लगातार आठवीं हार के बाद नॉकआउट की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं किया, लेकिन ऐसा होता है. रविवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 36 रन की हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम प्ले आफ की दौड़ से बाहर हो गई है. आईपीएल के इतिहास की दो सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मौजूदा सत्र काफी मुश्किल रहा.
यह भी पढ़ें:IPL Point Table: बेबस मुंबई को 'नवाबों' के हराने के बाद बदला प्वाइंट टेबल का समीकरण
आईपीएल की बड़ी नीलामी में मुंबई ने हार्दिक पांड्या और कृणाल पंड्या को अपने साथ बरकरार नहीं रखा, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी. मुंबई ने कप्तान रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड को रिटेन किया था. लेकिन ये उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए.