दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: अब ऐसा है अंक तालिका का हाल, जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस के खिलाड़ी - Cricket News

आईपीएल 2022 में 39वां मुकाबला बीत जाने के बाद गुजरात टाइटंस को दूसरे स्थान पर धकेल कर राजस्थान की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है. जबकि दोनों के अंक 12-12 हैं. लेकिन दोनों के नेट रनरेट में अंतर है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जिसके 10 अंक हैं. चौथे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स 10 अंक के साथ है. नौवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स और दसवें नंबर पर मुंबई इंडियंस है.

IPL 2022  Orange Cap  Purple Cap  IPL 2022 Points Table  Sports News  Cricket News  IPL Point Table  Today ipl Match  latest ipl news  आईपीएल 2022  आईपीएल अंक तालिका 2022  आईपीएल प्वाइंट टेबल 2022
IPL Point Table

By

Published : Apr 27, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 4:26 PM IST

हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सभी टीमें कम से कम सात मैच खेल चुकी हैं. ऐसे में अब प्लेऑफ की स्थिति साफ होने लगी है. टूर्नामेंट के 39वां मैच होने के बाद राजस्थान की टीम अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है. वहीं, गुजरात दूसरे और हैदराबाद तीसरे नंबर पर है. इन टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कुछ ज्यादा है. इसके बाद प्लेऑफ की चौथी टीम बनने के लिए बैंगलोर और लखनऊ के बीच मुकाबला जारी है. पंजाब, दिल्ली और कोलकाता भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं, लेकिन इन तीनों टीमों के लिए टॉप चार में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा.

अंक तालिका में आखिरी दो स्थानों पर काबिज मुंबई और चेन्नई को कोई चमत्कार ही प्लेऑफ में पहुंचा सकता है. पंजाब के शिखर धवन प्लेऑफ की रेस में शामिल हो चुके हैं. हालांकि, जोस बटलर इस रेस में सबसे आगे हैं. वहीं विकेट लेने के मामले में चहल सबसे आगे हैं.

यह भी पढ़ें:'टीवी अंपायरों को भविष्य में कमर की फुल टॉस गेंद को देखने की जरूरत'

अंक तालिका की स्थिति

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर आ चुकी है. गुजरात दूसरे और हैदराबाद तीसरे स्थान पर है. इन तीनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय दिख रहा है. लखनऊ चौथे और आरसीबी पांचवें स्ठान पर काबिज है. इन दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनने के लिए जंग होगी. पंजाब छठे, दिल्ली सातवें और कोलकाता आठवें स्थान पर है. ये तीनों टीमें भी प्लेऑफ की रेस में शामिल हैं, लेकिन इनके लिए टॉप चार में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा. नौवें स्थान पर काबिज चेन्नई को टॉप चार में जगह बनाने के लिए लगभग हर मैच जीतना होगा.

सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)

  • जोस बटलर- 499 रन
  • लोकेश राहुल- 368
  • शिखर धवन- 302
  • हार्दिक पांड्या- 295
  • फाफ डुप्लेसिस- 278

यह भी पढ़ें:IPL 2022: हार से जल्द उबरेगी आरसीबी : संजय बांगर

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप)

  • युजवेंद्र चहल- 18
  • टी नटराजन- 15
  • ड्वेन ब्रावो- 14
  • वनिंदू हसरंगा- 13
  • कुलदीप यादव- 13

यह भी पढ़ें:IPL 2022: आईपीएल के आने वाले मैचों के लिए बांगर ने कोहली का किया समर्थन

Last Updated : Apr 27, 2022, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details