हैदराबाद:आईपीएल 2022 में शुक्रवार (13 मई) को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स की जीत ने प्लेऑफ की दौड़ रोचक बना दी है. मैच में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रन से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में आठवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है. इस जीत से पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.
बता दें, गुजरात टाइटंस एकमात्र टीम है, जिसने अब तक प्लेऑफ में जगह पक्की की है. वहीं, दो टीमें मुंबई और चेन्नई के प्लेऑफ खेलने का पत्ता कट हो चुका है. बाकी सात टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग जारी है. प्लेऑफ के बचे हुए तीन स्थानों के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सबसे आगे चल रही हैं.
बताते चलें, आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 रनों के बड़े अंतर से हार मिली. इस हार के बाद भी बैंगलोर की टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर है, लेकिन उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है. पंजाब की जीत ने प्लेऑफ के समीकरण को और उलझा दिया है. अगर पंजाब को इस मैच में हार मिलती तो उसका सफर लगभग समाप्त हो जाता. अभी तक सिर्फ गुजरात की टीम ही IPL 2022 के अगले राउंड में पहुंची है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस बाहर हो चुकी है यानी तीन स्थान के लिए सात टीमों में टक्कर है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: आईपीएल की कई बड़ी खबरें, यहां आएं फटाफाट पाएं