कोलकाता:आईपीएल 2022 एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने हैं. यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वॉलीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर यही पर खत्म हो जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
अपना पहला सीजन खेल रही लखनऊ की टीम लीग स्टेज में 14 मैच में नौ जीत और 18 अंक हासिल करने के बावजूद नेट रन रेट के लिहाज से राजस्थान से पिछड़ गई और तीसरे स्थान पर रही. वहीं, बैंगलोर की टीम क़िस्मत और आखिरी मैचों में दमदार प्रदर्शन के सहारे अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही. अब इन दोनों टीमों के बीच आखिरी निर्णायक जंग है. इसमें जीतने वाली टीम खिताब की तरफ एक और कदम बढ़ा देगी. जबकि हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा.