मुंबई:साईं सुदर्शन (नाबाद 65) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में मंगलवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 144 रनों का लक्ष्य दिया.
गुजरात ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए. पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने चार विकेट अपने नाम किए. वहीं, अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन और ऋषि धवन ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने 6.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 44 रन बनाए. इस दौरान, शुभमन गिल (9), रिद्धिमान साहा (1) और कप्तान हार्दिक पांड्या (21) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इस बीच, साईं सुदर्शन और डेविड मिलर ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया. लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने गुजरात के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा.
इसके बाद, 12वें ओवर में लिविंगस्टोन की गेंद पर मिलर (11) रबाडा को कैच थमा बैठे, जिससे पंजाब को 67 रनों पर ही चौथा लगा. छठे नंबर पर आए राहुल तेवतिया ने सुदर्शन के साथ मिलकर टीम के लिए तेजी से रन बनाए, जिसके बाद दोनों ने मिलकर 15.2 ओवरों में टीम का स्कोर 100 पर पहुंचा दिया.