दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: DC 'नो बॉल' विवाद को भुलाकर वापसी को बेताब, आज KKR से होगी टक्कर - Rishabh Pant

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 41वां मैच गुरुवार (28 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में होगा. दोनों टीमें अपने-अपने अभियान को पटरी पर लाने के मकसद से उतरेंगी. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर भी नजरें रहेंगी जो अभी तक अपनी क्षमता के साथ उचित न्याय नहीं कर पाए हैं. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

DC vs KKR  IPL 2022  IPL 2022 41st Match Preview  Delhi Capitals  ipl Match Preview  Sports News  Cricket News  Kolkata Knight Riders  Rishabh Pant  Shreyas iyer
DC vs KKR, IPL 2022 41st Match Preview

By

Published : Apr 27, 2022, 11:56 PM IST

मुंबई:दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले मैच के नो बॉल विवाद को भुलाकर वापसी के लिए बेताब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ गुरुवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मैच में आवश्यक लय हासिल करने की कोशिश करेगी.

बता दें, दिल्ली को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 15 रन से हार का सामना करना पड़ा था. यह मैच ऊंची फुल टॉस को नो बॉल न दिए जाने के विवाद के कारण चर्चा में रहा, जिसके बाद दिल्ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया था. उसके मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने पृथकवास पर रहते हुए यह करीबी मैच देखा था. उनकी अब वापसी हो गई है और उन्हें उम्मीद है कि टीम टूर्नामेंट के दूसरे चरण में जरूरी लय हासिल करने में सफल रहेगी. दिल्ली सात मैचों में तीन जीत से अंकतालिका में सातवें स्थान पर है, जबकि केकेआर ने अपने पिछले चार मैच गंवाए हैं और वह आठवें स्थान पर है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: DC के लिए अच्छी खबर, मार्श और सीफर्ट ने कोरोना को दी मात

दिल्ली की बल्लेबाजी मजबूत है, जिसमें डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और रोवमैन पॉवेल जैसे खिलाड़ी हैं. केकेआर के गेंदबाजों को उनके सामने सतर्क रहना होगा. वार्नर लगातार तीन अर्धशतक जड़ने के बाद रॉयल्स के खिलाफ नहीं चल पाए थे और वह फिर से बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे. पृथ्वी को भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है. दिल्ली ने सरफराज खान को तीसरे नंबर पर आजमाया, लेकिन वह नाकाम रहे. यह देखना होगा कि टीम उन पर फिर से भरोसा दिखाती है या नहीं.

कप्तान ऋषभ पंत और तीनों ऑलराउंडर ललित यादव, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को अहम भूमिका निभानी होगी. पंत अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं, लेकिन वह अभी तक अपनी क्षमता के साथ उचित न्याय नहीं कर पाए हैं. पॉवेल ने पिछले मैच में छक्के जड़ने की अपनी क्षमता का अच्छा परिचय दिया था. दिल्ली के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें पिछले मैच में जोस बटलर के हाथों हुई धुनाई को भूलना होगा. खलील अहमद शुरू में ही विकेट ले रहे हैं और मुस्ताफिजुर रहमान ने उनका अच्छा साथ दिया है.

यह भी पढ़ें:Shane Warne: राजस्थान रॉयल्स अपने पहले कप्तान शेन वॉर्न को देगी श्रद्धांजलि

कुलदीप यादव ने मौकों को अच्छी तरह से भुनाया है. वहीं अन्य स्पिनर अक्षर और ललित ने भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है. इन तीनों ने मिलकर अभी तक 20 विकेट लिए हैं और ऐसे में उनके 12 ओवर महत्वपूर्ण होंगे. जहां तक केकेआर का सवाल है तो उसे अपना संयोजन सही करने की जरूरत है. उसके कप्तान श्रेयस अय्यर सहित सभी बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

श्रेयस पिछले मैच में नहीं चल पाए थे. सैम बिलिंग्स और सुनील नारायण की उसकी सलामी जोड़ी भी विफल रही थी. यदि इन दोनों को पारी का आगाज का जिम्मा फिर से सौंपा जाता है तो उन्हें टीम को आक्रामक शुरुआत देनी होगी. श्रेयस, नीतीश राणा, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर के लिए दिल्ली के स्पिनरों का सामना करना आसान नहीं होगा. वेंकटेश को मध्यक्रम में उतारने के अभी तक अनुकूल नतीजे नहीं आए हैं. केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव और टिम साउदी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नहीं चल पाना उसके लिए चिंता का विषय है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

कोलकाता नाइट राइडर्स:आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिख डार, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स और शेल्डन जैक्सन.

दिल्ली कैपिटल्स:ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बर, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी सॉव, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नोर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश धुल, केएस भरत और टिम सीफर्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details