दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022, CSK vs RCB: चेन्नई ने बैंगलोर को दिया 217 रनों का लक्ष्य, उथप्पा-दुबे ने लगाया अर्धशतक - Cricket News

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 216 रन बनाए. सीएसके की ओर से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा नाबाद 95 रन बनाए जबकि उथप्पा ने 88 रन की पारी खेली.

CSK vs RCB  IPL 2022  Chennai Super Kings  Royal Challengers Bangalore  चेन्नई सुपर किंग्स  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  आईपीएल 2022 का 22वां मैच  खेल समाचार  Sports News  Cricket News  रवींद्र जडेजा
CSK vs RCB, IPL 2022

By

Published : Apr 12, 2022, 9:19 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 9:39 PM IST

मुंबई:शिवम दुबे (95 नाबाद) और रॉबिन उथप्पा (88) की धुआंधार पारी की बदौलत डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में मंगलवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 217 रनों का लक्ष्य दिया है. चेन्नई ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 216 रन बनाए. टीम की ओर से उथप्पा और दुबे के बीच 74 गेंदों में 165 रनों की शानदार साझेदारी हुई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट चटकाए. वहीं, जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत धीमी रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर सिर्फ 35 रन बनाए. इस दौरान सलामी बल्लेबाजी ऋतुराज गायकवाड़ (17) हेजवुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. वहीं, मोईन अली (3) के रूप में चेन्नई को दूसरा झटका लगा. चौथे नंबर पर आए शिवम दुबे ने रॉबिन उथप्पा के साथ पारी को आगे बढ़ाया.

इस बीच, दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। 13वें ओवर में उथप्पा ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंदों पर तीन छक्के मारकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंच दिया. इस दौरान, उथप्पा ने 33 गेंदों में आईपीएल का 27वां अर्धशतक पूरा किया. दूसरे छोर से दुबे भी तेज गति से रन बनाने में जुट गए, जिससे 15 ओवरों में चेन्नई ने दो विकेट खोकर 133 रन बनाए. साथ ही दुबे ने भी 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: कैच न पकड़ने पर शमी पर फूटा पांड्या का गुस्सा, देखें VIDEO

आखिरी कुछ ओवर में दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए चौके और छक्कों की बारिश कर दी. इस दौरान, 17वें ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर उथप्पा को एक जीवनदान भी मिला, जब वह कैच आउट हो गए, लेकिन उसे नो बॉल करार दिया गया. इस समय तक टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 187 रन हो गया. 19वां ओवर फेंकने आए हसरंगा की गेंदों पर 14 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. उन्होंने उथप्पा (चार चौके और नौ छक्कों की मदद से 50 गेंदों में 88 रन बनाए) और कप्तान रवींद्र जडेजा (0) को पवेलियन भेज दिया.

यह भी पढ़ें:RCB के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपनी जिंदगी के बारे में किया खुलासा

इसी के साथ उथप्पा और दुबे के बीच 74 गेंदों में 165 रनों की शानदार साझेदारी का अंत हो गया. 20वां ओवर डालने आए हेजवुड की गेंद पर 15 रन बनाए. दुबे पांच चौके और आठ छक्के की मदद से 46 गेंदों में 95 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे चेन्नई ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 216 रन बनाए. आरसीबी को अब जीतने के लिए 217 रन बनाने होंगे.

Last Updated : Apr 12, 2022, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details