मुंबई:चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल 2022 का 59वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और चेन्नई को केवल 16 ओवर में 97 रन पर समेट दिया. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी 36 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई को जीत के लिए 98 रन का आसान लक्ष्य मिला है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को उनके तेज गेंदबाजों डेनियल सेम्स और जसप्रीत बुमराह ने एकदम सही ठहराया. सेम्स ने पहले ही ओवर में डेवोन कॉनवे और मोइन अली को आउट किया. कॉनवे एलबीडब्ल्यू आउट हुए जबकि मोइन अली का शौकीन ने कैच पकड़ा. ये दोनों बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके.
फिर बुमराह ने दूसरे ओवर में रॉबिन उथप्पा (1) को एलबीडब्ल्यू आउट करके सीएसके को तीसरा झटका दिया. पांचवें ओवर में सेम्स से रुतुराज गायकवाड़ (7) को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराकर चेन्नई को चौथा झटका दिया. इसके बाद रिले मेरेडिथ ने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में अंबाती रायुडू (6) को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराकर सीएसके को जोरदार झटका दिया.