मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 38वां मुकाबला सोमवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला जा जा रहा है. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं. चेन्नई ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है.
पंजाब किंग्स का 15वें सीजन में अब तक मिलाजुला प्रदर्शन रहा है. पंजाब ने सात मैचों में से 3 जीते हैं तो 4 गंवाए हैं. पीबीकेएस ने जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था, अगले ही मैच में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बाद मयंक ब्रिगेड ने तीसरे मैच में विजयी परचम फहराया और चौथे में हार गई. वहीं, पंजाब को पांचवां मैच जीतने के बाद अपने पिछले दो मुकाबलों में शिकस्त मिली. ऐसे में टीम अब जीत की राह पर लौटने की फिराक में होगी. पीबीकेएस के 6 अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है.
पंजाब के बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे. शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टान और शाहरूख खान लगातार अच्छी पारियां नहीं खेल पाए हैं, जबकि जॉनी बेयरस्टॉ को चार मौके मिले और वह चारों में नाकाम रहे. गेंदबाजी में पंजाब के पास कैगिसो रबाडा हैं, जबकि अर्शदीप सिंह भी फॉर्म में हैं. वैभव अरोड़ा को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. तेज गेंदबाज हरफनमौला ओडियन स्मिथ की भूमिका अहम है लेकिन वह चिर परिचित अंदाज में खेल नहीं पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:IPL Point Table: बेबस मुंबई को 'नवाबों' के हराने के बाद बदला प्वाइंट टेबल का समीकरण
चेन्नई की टीम फिलहाल सात मैचों में 4 अंक के बाद तालिका में नौवें स्थान पर है. उसके महज 4 अंक हैं. सीएसके को पांच मैच में हार और दो में जीत नसीब हुई है. डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई को मौजूदा सीजन में लगातार चार के बाद पहली जीत मिली थी. चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रन से मात दी थी. हालांकि, सीएसके को अगले यानी छठे मैच में गुजरात टाइटन्स के हाथों 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी. चेन्नई ने अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से धूल चटाई और अब उसकी निगाह जीत के सिलसिले को बरकरार रखने पर होगी.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: MI की एक और हार के बाद कोच जयवर्धने बल्लेबाजों की करेंगे समीक्षा
चेन्नई को धोनी से एक बार फिर धमाल की उम्मीद होगी. दरअसल, धोनी ने मुंबई के विरुद्ध साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर क्यों कहा जाता है. उन्होंने आखिरी ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाकर टीम को चमत्कारिक जीत दिलाई. वैसे, चेन्नई की कमजोर कड़ी उसकी गेंदबाजी रही है. लेकिन मुंबई के खिलाफ उसके गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया. कप्तान जडेजा बल्ले या गेंद किसी से भी प्रभावित नहीं कर सके हैं. टीम को दीपक चाहर और एडम मिल्ने की कमी खल रही है.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन:ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी और महेश तीक्षणा.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन:मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह.