दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: CSK के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार, लेकिन चुनौतियों भरा सफर

आईपीएल 2022 में बीते दिन रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदें कायम रखी. इस मैच में चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने रिकॉर्ड 182 रनों की साझेदारी की. साथ ही इस मैच में एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की.

IPL 2022  आईपीएल 2022  चेन्नई सुपर किंग्स  Chennai Super Kings  CSK  आईपीएल 2022 लीग मुकाबले  खेल समाचार  IPL 2022 League Matches  Sports News  महेंद्र सिंह धोनी  MS Dhoni  Cricket News  ipl latest News  ipl today Match  ipl live News
Will CSK reach the playoffs

By

Published : May 2, 2022, 4:55 PM IST

हैदराबाद:एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स में अपनी नई कप्तानी पारी का शानदार आगाज किया. बीते दिन रविवार को पुणे में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनोंं से मात दी. सीएसके की यह नौ मुकाबलों में तीसरी जीत रही और वह अंक तालिका में अब भी नौंवे स्थान पर बरकरार है.

बता दें, इस जीत से सीएसके फैंस को एक नई उम्मीद बंधी है. वैसे, चेन्नई के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का सफर अब भी आसान नहीं रहने वाला है. धोनी ब्रिगेड को अभी पांच और लीग मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में अगर सीएसके अपने बाकी सभी पांचों मुकाबले जीत लेती है तो उसके आठ जीत और 16 अंक हो जाएंगे. साथ ही साथ उसका प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता थोड़ा आसान हो जाएगा. लेकिन टीम का नेट रन रेट -0.407 है, जिसको बेहतर करना होगा.

यह भी पढ़ें:IPL 2022 में 46 मैचों के बाद जानिए अंक तालिका का हाल

वहीं, अगर चेन्नई पांच में से चार मैच ही जीत पाती है तो उसके 14 अंक ही होंगे. तब नेट-रनरेट पर जाकर मामला फंसेगा. ऐसे में दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर सीएसके को निर्भर रहना पड़ेगा. मतलब साफ है कि सीएसके को अब प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बनाए रखनी है तो उसे बाकी पांच मुकाबले हर हालात में जीतने ही होंगे.

बताते चलें, रविवार (1 मई) को खेले गए चेन्नई और सनराइजर्स के बीच मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर छह छक्के और इतने ही चौके की मदद से 99 रन बनाए. वहीं, डेवोन कॉन्वे ने 55 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 85 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टी. नटराजन ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: गायकवाड़ ने कहा- 99 रन पर आउट होना खिलाड़ी के लिए हमेशा निराशाजनक होता है

वहीं, जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 189 रन ही बना सकी. निकोलस पूरन ने नाबाद 64 और कप्तान केन विलियमसन ने 47 रनों की पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मुकेश चौधरी ने सबसे ज्यादा चार सफलताएं हासिल कीं.

सीएसके के बाकी बचे मुकाबले

  • 4 मई: चेन्नई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, एमसीए स्टेडियम, पुणे
  • 8 मई: चेन्नई बनाम दिल्ली कैपिटल्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
  • 12 मई: चेन्नई बनाम मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • 15 मई: चेन्नई बनाम गुजरात टाइटंस, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • 20 मई: चेन्नई बनाम राजस्थान रॉयल्स, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

ABOUT THE AUTHOR

...view details