हैदराबाद:एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स में अपनी नई कप्तानी पारी का शानदार आगाज किया. बीते दिन रविवार को पुणे में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनोंं से मात दी. सीएसके की यह नौ मुकाबलों में तीसरी जीत रही और वह अंक तालिका में अब भी नौंवे स्थान पर बरकरार है.
बता दें, इस जीत से सीएसके फैंस को एक नई उम्मीद बंधी है. वैसे, चेन्नई के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का सफर अब भी आसान नहीं रहने वाला है. धोनी ब्रिगेड को अभी पांच और लीग मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में अगर सीएसके अपने बाकी सभी पांचों मुकाबले जीत लेती है तो उसके आठ जीत और 16 अंक हो जाएंगे. साथ ही साथ उसका प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता थोड़ा आसान हो जाएगा. लेकिन टीम का नेट रन रेट -0.407 है, जिसको बेहतर करना होगा.
यह भी पढ़ें:IPL 2022 में 46 मैचों के बाद जानिए अंक तालिका का हाल
वहीं, अगर चेन्नई पांच में से चार मैच ही जीत पाती है तो उसके 14 अंक ही होंगे. तब नेट-रनरेट पर जाकर मामला फंसेगा. ऐसे में दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर सीएसके को निर्भर रहना पड़ेगा. मतलब साफ है कि सीएसके को अब प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बनाए रखनी है तो उसे बाकी पांच मुकाबले हर हालात में जीतने ही होंगे.