नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की नीलामी में महज चंद घंटे ही बाकी है. 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाले नीलामी में 292 खिलाड़ियों की बोली लगेगी.
शुरुआत में 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए पंजीकरण किया था, लेकिन आठ फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद अंतिम सूची 11 फरवरी को घोषित की गई थी.
आईपीएल 2021 के प्लेयर ऑक्शन में कुल 164 भारतीय खिलाड़ी, 125 विदेशी खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के 3 खिलाड़ी शामिल होंगे.
ये भी पढ़े- गौतम गंभीर के अनुसार IPL 2021 में इस टीम का हिस्सा बन सकते हैं मैक्सवेल
ऑक्शन से पहले आईए नजर डालते है उन पांच गेंदबाजों पर जिन पर फ्रेंचाइजी बड़ा दाव खेल सकती है.
1. टिम साउदी-
जो भी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में एक अनुभवी गेंदबाज की तलाश में जुटी है, उनके लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी आकर्षण का केंद्र होंगे. साउदी फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में सातवें स्थान पर है, उन्होंने 73 मैचों में 87 विकेट अपने नाम किए है. हाल ही में खेले गए मैचों में उन्होंने शानदार खेल दिखाया है जिस वजह से वे फ्रेंचाइजी के लिए पहली पसंद हो सकते हैं. इस आईपीएल सीजन के लिए उन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा है.
2. हरभजन सिंह-
अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों में शामिल है. हरभजन ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट के 2020 संस्करण में हिस्सा नहीं लिया था. उनके अनुभव को देखते हुए फैंचाइजी उनपर बड़ी बोली लगा सकती है.
भज्जी ने आईपीएल में खेले गए कुल 160 मैचों में 150 विकेट लिए है और इस साल की नीलामी में उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है.
3. उमेश यादव-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) द्वारा रिलीज किए गए भारत के तेज गेंजबाज उमेश यादव भी नीलामी में महंगे बिक सकते हैं. उन्होंने पिछले आईपीएल में ज्यादा गेम नहीं खेले थे. साल 2019 में उमेश ने 11 मैच खेले थे और आठ विकेट लिए थे जबकि 2018 में 14 मैचों में 20 विकेट हासिल किए थे. कुल मिलाकर, इस तेज गेंदबाज में आईपीएल में 121 गेम में 119 विकेट लिए हैं. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये हैं.
4. मुजीब उर रहमान-
अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान की काबिलियत को देखते हुए कई फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेंगी. आईसीसी टी20 रैंकिंग में वो टॉप 3 में मौजूद हैं और इस साल किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से एक हैं. आईपीएल के 19 मैचों में मुजीब ने 25 विकेट झटके है. उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये हैं.
5. शेल्डन कॉटरेल-
आईसीसी की टी20 रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 30 टी20 मैच खेलने वाले कॉटरेल एक अनुभवी गेंदबाज है. टूर्नामेंट के अंतिम संस्करण में, कॉटरेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए छह मैचों में छह विकेट लिए. उन्होंने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रखा है.