हैदराबाद:आईपीएल 2022 में जैसे-जैसे समय बीत रहा है, टक्कर और रोमांच में भी आए दिन इजाफा होता जा रहा है. इस टूर्नामेंट में इस बार दो नई टीमें जुड़ी हैं और इस बार की आईपीएल मेगा नीलामी भी खास रही, जहां तकरीबन सभी खिलाड़ी एक बार फिर नीलामी में बिकते नजर आए. टूर्नामेंट में पहली बार 10 फ्रेंचाइजी टीमें मैदान पर हैं और इसके चलते मैचों की संख्या के साथ-साथ रोमांच में भी बढ़ोतरी होती साफ नजर आ रही है.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को पंजाब किंग्स को नौ विकेट से मात देकर अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली. दिल्ली का यह छठा ही मुकाबला था और अब वह अंकतालिका में छठे पायदान पर पहुंच गई है. दिल्ली की टीम इस जीत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) से नीचे पहले वह 8वें पायदान पर थी.
आज शाम को इस लीग की दो सबसे सफल और चैंपियन टीमें मुंबई इंडियन्स (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोकेंगी. लेकिन इस मैच में किसी भी टीम को जीत मिले, इससे अंकतालिका के शीर्ष 8 स्थानों पर कोई बदलाव नहीं होगा. चेन्नई की टीम इस सीजन एक ही जीत दर्ज कर पाई है और वह 2 अंकों के साथ 9वें पायदान पर है, जबकि लगातार 6 मैच हार चुकी मुंबई की टीम को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है.