दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL Point Table: धमाकेदार जीत से 5वें नंबर पर आई DC, जानें टॉप पर कौन

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 18 रन से हराया. गुजरात टेबल में टॉप पर है, जबकि RCB प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.

Indian Premier League 2022  IPL 2022  आईपीएल 2022  आईपीएल 2022 अंक तालिका  ipl Ank Talika  Sports News  Cricket News  Today ipl Match  आईपीएल प्वाइंट टेबल  ipl point Table
Indian Premier League 2022 IPL 2022 आईपीएल 2022 आईपीएल 2022 अंक तालिका ipl Ank Talika Sports News Cricket News Today ipl Match आईपीएल प्वाइंट टेबल ipl point Table

By

Published : Apr 21, 2022, 5:10 PM IST

हैदराबाद:आईपीएल 2022 में जैसे-जैसे समय बीत रहा है, टक्कर और रोमांच में भी आए दिन इजाफा होता जा रहा है. इस टूर्नामेंट में इस बार दो नई टीमें जुड़ी हैं और इस बार की आईपीएल मेगा नीलामी भी खास रही, जहां तकरीबन सभी खिलाड़ी एक बार फिर नीलामी में बिकते नजर आए. टूर्नामेंट में पहली बार 10 फ्रेंचाइजी टीमें मैदान पर हैं और इसके चलते मैचों की संख्या के साथ-साथ रोमांच में भी बढ़ोतरी होती साफ नजर आ रही है.

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को पंजाब किंग्स को नौ विकेट से मात देकर अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली. दिल्ली का यह छठा ही मुकाबला था और अब वह अंकतालिका में छठे पायदान पर पहुंच गई है. दिल्ली की टीम इस जीत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) से नीचे पहले वह 8वें पायदान पर थी.

आज शाम को इस लीग की दो सबसे सफल और चैंपियन टीमें मुंबई इंडियन्स (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोकेंगी. लेकिन इस मैच में किसी भी टीम को जीत मिले, इससे अंकतालिका के शीर्ष 8 स्थानों पर कोई बदलाव नहीं होगा. चेन्नई की टीम इस सीजन एक ही जीत दर्ज कर पाई है और वह 2 अंकों के साथ 9वें पायदान पर है, जबकि लगातार 6 मैच हार चुकी मुंबई की टीम को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: मिल्ने की जगह CSK में शामिल हुए श्रीलंका के पथिराना

आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप:

  • जोस बटलर (RR): 375 रन (6 मैच, 6 पारियां)
  • केएल राहुल (LSG): 265रन (7 मैच, 7 पारियां)
  • फाफ डुप्लेसी (RCB): 250 रन (7 मैच, 7 पारियां)
  • श्रेयस अय्यर (KKR): 236 रन (7 मैच, 7 पारियां)
  • हार्दिक पांड्या (GT): 228 रन (5 मैच, 5 पारियां)

यह भी पढ़ें:IPL 2022: दिल्ली के आक्रामक रवैये ने पंजाब को घुटने टेकने पर किया मजबूर

आईपीएल 2022 पर्पल कैप:

  • युजवेंद्र चहल (RR): 17 विकेट (6 मैच, 6 पारियां)
  • कुलदीप यादव (DC): 13 विकेट (6 मैच, 6 पारियां)
  • टी. नटराजन (SRH): 12 विकेट (6 मैच, 6 पारियां)
  • आवेश खान (LSG): 11 विकेट (6 मैच, 6 पारियां)
  • वनिंदु हसरंगा (RCB): 11 विकेट (7 मैच, 7 पारियां)

ABOUT THE AUTHOR

...view details