दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अरुण जेटली स्टेडियम में खूब बोलता है हार्दिक पांड्या का बल्ला, जानिए ये आंकड़े - IPL 2023

IPL के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा, जिसमें एक बार फिर से गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या से तेज बल्लेबाजी की उम्मीद होगी, क्योंकि यहां पर इनका बल्ला खूब बोलता है....

Hardik Pandya batting records at Arun Jaitley Stadium Delhi Capitals vs Gujarat Titans
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या

By

Published : Apr 3, 2023, 3:16 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 3:50 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल में खेले जाने वाले सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ 4 अप्रैल दिन मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में एक बार फिर सबकी निगाहें डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्च के साथ पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी पर होगी. वहीं दिल्ली के खिलाफ गुजरात टाइटन्स की टीम मंगलवार को अपने बल्लेबाजों से जोरदार पारी खेलने की उम्मीद करेगी. दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के पास अच्छे विदेशी खिलाड़ी हैं और उनसे भी इस मैच में जोरदार पारी की उम्मीद है.

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का बैटिंग रिकॉर्ड

गुजरात के लिए खेले गए आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तेजी से बल्लेबाजी करने वाले शुभमान गिल और राशिद खान जैसे बल्लेबाजों के साथ साथ होगी. हालांकि पहले मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या 11 गेंदों पर केवल 8 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए थे, लेकिन आईपीएल के मैचों में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर उनका एक शानदार रिकॉर्ड है. इसलिए उनसे इस मैच में एक जोरदार पारी की उम्मीद की जा सकती है.

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में खेले गए मैचों के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 195.71 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उनके द्वारा इस मैदान में खेली गयीं पिछली 8 पारियों में उनकी बैटिंग का स्ट्राइक रेट काफी शानदार रहा है. इस मैदान पर अधिकांश मैचों में हार्दिक पांड्या ने धुआंधार तरीके से रन बनाए गए हैं. इस बात की जानकारी खुद गुजरात टाइटंस के द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट जारी करके दी गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि हार्दिक पांड्या दिल्ली के साथ होने वाले मैच में एक बार फिर एक और धुआंधार पारी खेलेंगे और टीम अपना अजेय क्रम बरकरार रखेंगी.

वहीं दिल्ली की टीम लखनऊ में अपना पहला मैच हारने के बाद अपने होम ग्राउंड में दूसरा मैच खेलने जा रही है. उसकी कोशिश होगी कि वह अपने घरेलू दर्शकों के बीच जीतने का क्रम शुरू करे. आपको याद होगा कि दिल्ली की टीम लखनऊ में खेले गए पहले मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स से 50 रनों से हार गई थी.

इसे भी देखें...IPL 2023: जहीर खान ने हार्दिक पंड्या को बताया आदर्श इम्पैक्ट प्लेयर

Last Updated : Apr 3, 2023, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details