दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Dhruv Jurel : रन आउट करने वाले धोनी को 20 साल बाद इस तरह याद करना चाहते हैं ध्रुव जुरेल

एक अच्छे फिनिशर की भूमिका निभाते हुए ध्रुव जुरेल ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेल रहे थे, लेकिन वह धोनी के द्वारा रन आउट कर दिए गए. इस घटना को वह 20 साल बाद भी याद करना चाहते हैं...

Dhruv Jurel Reaction on MS Dhoni Run Out RR vs CSK Match
ध्रुव जुरेल को रन आउट करते धोनी

By

Published : Apr 29, 2023, 2:32 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में शानदार बैटिंग करने वाले और राजस्थान के लिए एक अच्छे फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 15 बॉल पर 34 रन बनाने वाले ध्रुव जुरेल ने अपनी पारी व महेन्द्र सिंह धोनी के लिए कुछ खास बातें शेयर की हैं. मैच के बाद ध्रुव ने खुद को आउट करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा रिएक्शन दिया है और इस वाकये को 20 साल बाद कुछ यूं याद करने को कहा है.

ध्रुव जुरेल ने कहा, "20 साल बाद जब मैं सीएसके बनाम आरआर के मैच के स्कोरकार्ड को देखूंगा, तो मैं कहूंगा कि धोनी सर ने मुझे रन आउट कर दिया था, तब भी मुझे गर्व महसूस हो रहा होगा, यह बात मेरे लिए काफी है."

आपको बता दें कि ध्रव जुरेल खुद को महेन्द्र सिंह धोनी का एक बड़ा फैन मानते हैं और कहा करते हैं कि वह महेन्द्र सिंह धोनी के साथ खेलते वक्त कभी भी प्रेशर महसूस नहीं करते हैं. बैटिंग के दौरान वह इस बात से काफी मोटिवेटे होते रहते हैं कि उनके पीछे उनकी बल्लेबाजी के वक्त महेन्द्र सिंह धोनी पीछे कीपिंग कर रहे हैं और उनको बल्लेबाजी करते हुए देख रहे हैं. यह उनके जैसे खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि होती है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम चर्चित महेन्द्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानने वाले ध्रुव का कहना है कि वे काफी सौभाग्यशाली हैं कि मैच में उन्हें महेन्द्र सिंह धोनी के साथ फील्ड शेयर करने का मौका मिला है. बचपन से जिसको खेलते हुए देखकर बड़े हुए हों और उसके साथ खेलने का मौका मिलना, बहुत बड़ी बात होती है.

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के लिए निचले क्रम में बैटिंग कर रहे ध्रुव जुरेल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वह पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. वह आईपीएल के 15वें सीजन से पहले मेगा नीलामी में आरआर द्वारा साइन किए गए थे, लेकिन कोई भी मैच खेल नहीं पाए. इसके पहले वह भारत के U19 के विश्व कप में उप-कप्तान के रूप में खेल चुके हैं. जुरेल उत्तर प्रदेश के लिए 2022 सीज़न में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया है. इस साल उनके मैच में खेलने के साथ साथ बैटिंग का मौका मिला है तो वह अपनी प्रतिभा से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं. वह इस साल 7 मैचों में 3 बार नॉट आउट रहकर 130 रन बना चुके हैं, जिसमें 10 चौके व 8 छक्के भी लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें..IPL 2023 : लंबी रेस के घोड़े बन सकते हैं यशस्वी-ध्रुव और शिवम, अब तक की है शानदार बैटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details