दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी खेल को सुधारने में खिलाड़ियों की मदद करते हैं : मोईन अली

मोईन अली ने कहा, ''मुझे लगता है कि यह एक कारण है कि हर खिलाड़ी धोनी की कप्तानी में खेलना चाहता है. वह खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरता है. यह रोमांचक है.''

MS Dhoni
MS Dhoni

By

Published : Mar 31, 2021, 3:31 PM IST

चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के ऑलराउंडर मोईन अली ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की प्रशंसा करते हुए बुधवार को कहा कि अधिकतर क्रिकेटर उनकी अगुवाई में खेलना चाहते हैं क्योंकि वह उनके खेल को सुधारने में मदद करते हैं.

धोनी नौ अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई की अगुवाई करेंगे.

सीएसके की वेबसाइट के अनुसार इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने कहा, ''मैंने धोनी के नेतृत्व में खेलने वाले खिलाड़ियों से बात की और उन्होंने मुझे बताया कि वह किस तरह से आपके खेल में सुधार करते हैं. मेरा मानना है कि महान कप्तान ऐसा करते हैं.''

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि यह एक कारण है कि हर खिलाड़ी धोनी की कप्तानी में खेलना चाहता है. वह खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरता है. यह रोमांचक है.''

मोईन ने कहा कि वह धोनी के नेतृत्व में खेलने को लेकर उत्साहित हैं.

दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के साथ ही कोहली-स्मिथ के इस खास क्लब में शामिल हुए पंत

उन्होंने कहा, ''मजबूत नेतृत्व और कोच का होना महत्वपूर्ण है जो शांतचित रहते हैं, जो खिलाड़ियों पर से जितना संभव हो सके दबाव दूर करते हैं. हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसा है.''

सीएसके की टीम अभी मुंबई में अभ्यास कर रही है जहां उन्हें आईपीएल 14 के अपने पहले पांच मैच खेलने हैं. उसका पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details