दुबई :आईपीएल मुकाबले में 137 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को जीत के लिए आखिरी तीन ओवर में 28 रन चाहिए थे. हेटमायेर ने ड्वेन ब्रावो के ओवर में 12 और जोश हेजलवुड के ओवर में 10 रन निकाले.
अब आखिरी ओवर में दिल्ली को छह रन की ही जरूरत थी जो अक्षर पटेल का विकेट गंवाने के बावजूद दो गेंद बाकी रहते उसने हासिल कर लिया. हेटमायेर 18 गेंद में28 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले दिल्ली के गेंदबाजों ने चेन्नई को पांच विकेट पर 136 रन पर रोक दिया. चेन्नई के लिए अंबाती रायुडू ने 43 गेंद में नाबाद 55 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं चल सके. दिल्ली ने शुरूआत काफी आक्रामक की और पृथ्वी सा ने सात गेंद में तीन चौके लगाए.
वह हालांकि दीपक चाहर की उछाल लेती गेंद पर मिड आफ में फाफ डु प्लेसी को कैच दे बैठे. हेजलवुड ने चौथे ओवर में सिर्फ तीन रन दिए लेकिन शिखर धवन (35 गेंद में 39 रन) ने चाहर को दो छक्के और दो चौके लगाकर पांचवें ओवर में 21 रन बनाए.
हेजलवुड ने श्रेयस अय्यर (दो) को सस्ते में पवेलियन भेजा. वहीं रविंद्र जडेजा ने ऋषभ पंत (15) का विकेट लिया. पहला मैच खेल रहे रिपल पटेल ने दो चौके लगाए लेकिन जडेजा को अपना विकेट गंवा बैठे. आर अश्विन भी टिक नहीं सके और शिखर धवन को ठाकुर ने आउट किया.
दिल्ली का स्कोर 15 ओवर के बाद छह विकेट पर 99 रन हो गया था. इसके बाद हेटमायेर ने उसे संकट से निकाला. कृष्णप्पा गौतम ने हेटमायेर को एक जीवनदान भी दिया जो चेन्नई को महंगा पड़ा.
इससे पहले चेन्नई की पारी के 19वें ओवर में रायुडू ने एनरिच नोर्किया को चौका और छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस ओवर में चेन्नई ने 14 रन बनाए. तेज गेंदबाज आवेश खान ने हालांकि आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ चार रन दिए. उन्होंने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (18) का विकेट भी लिया. रायुडू ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए.