नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने आईपीएल 2023 के 34वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस मुकाबले को जीतने के बाद मुकेश कुमार ने अपने ड्रीम सीक्रेट्स के बारे में बातचीत की है. उन्होंने बताया कि वह हमेशा से मुकाबले के आखिरी ओवर में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए मैच जीतने का सपना देखते थे, जो कि सोमवार को खेले गए मुकाबले में पूरा हो गया है. दिल्ली टीम ने यह मैच अपने बॉलर्स के दमदार प्रदर्शन के चलते 7 रन से जीत लिया. इसके साथ ही डेविड वॉर्नर की टीम फिर से पटरी पर वापस आ रही है.
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के इस सीजन में अभीतक कुछ खास नहीं कर पाई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे दिल्ली टीम फॉर्म में आने लगी है. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में 7 रन से जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के हौसले बुलंद हैं. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया था. 145 के टारगेट को सनराइजर्स के लिए पूरा कोई बड़ी बात नहीं थी. लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाते हुए सनराइजर्स को 6 विकेट के नुकसान पर 137 स्कोर पर ही रोक दिया. इस मैच में आखिरी ओवर में 13 रनों का बचाव करने की जरूरत थी और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने सिर्फ 5 रन देकर सनराइजर्स को रोक दिया. मुकाबले को जीत के बाद मुकेश कुमार ने कहा कि 'मैं हमेशा आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच जीतने का सपना देखता था और यही मैंने करने की कोशिश की. मैं मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता था, जब मुझे बताया गया कि मैं आखिरी ओवर फेंकूंगा तो मैंने अपने टारगेट पर फोकस किया'.