बेंगलुरु : चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 24वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीम आईपीएल की मजबूत टीमें हैं. दोनों के बीच कांटे के मुकाबले होते हैं. उम्मीद है कि आज भी दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच के आंकड़े और आज के मैच में कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11.
CSK vs RCB: हेड टू हेड
अगर हम अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर भारी पड़ी है. आईपीएल में अब तक दोनों टीमों का 31 मैचों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें से 20 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत हासिल हुई है वहीं 10 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच खेला गया एक मैच बेनतीजा रहा था. आंकड़ों के लिहाज से सीएसके आरसीबी से काफी आगे है. पिछले 5 मैचों में से 4 मैचों में सीएसके को जीत मिली है. हालांकि 4 मई 2022 को पुणे में खेले गए आखिरी मैच में आरसीबी ने सीएसके को 13 रनों से मात दी थी.
धोनी के खेलने पर सस्पेंस
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी मैच में सीएसके के कप्तान लड़खड़ाते हुए नजर आए थे. धोनी को घुटने में हल्की चोट लगी है इसलिए आज रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में धोनी खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने रविवार को उम्मीद जताई थी कि धोनी आरसीबी के खिलाफ मैच में खेलेंगे.