दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CSK vs RCB Match Preview : आज चेन्नई और बैंगलोर के बीच होगी भिड़ंत, धोनी के खेलने पर सस्पेंस बरकरार - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेले जाने वाले मैच से पहले जानिए दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों के अब तक के आंकड़े और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11.

royal challengers bangalore vs chennai super kings
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

By

Published : Apr 17, 2023, 10:30 AM IST

बेंगलुरु : चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 24वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीम आईपीएल की मजबूत टीमें हैं. दोनों के बीच कांटे के मुकाबले होते हैं. उम्मीद है कि आज भी दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच के आंकड़े और आज के मैच में कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11.

CSK vs RCB: हेड टू हेड
अगर हम अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर भारी पड़ी है. आईपीएल में अब तक दोनों टीमों का 31 मैचों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें से 20 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत हासिल हुई है वहीं 10 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच खेला गया एक मैच बेनतीजा रहा था. आंकड़ों के लिहाज से सीएसके आरसीबी से काफी आगे है. पिछले 5 मैचों में से 4 मैचों में सीएसके को जीत मिली है. हालांकि 4 मई 2022 को पुणे में खेले गए आखिरी मैच में आरसीबी ने सीएसके को 13 रनों से मात दी थी.

धोनी के खेलने पर सस्पेंस
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी मैच में सीएसके के कप्तान लड़खड़ाते हुए नजर आए थे. धोनी को घुटने में हल्की चोट लगी है इसलिए आज रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में धोनी खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने रविवार को उम्मीद जताई थी कि धोनी आरसीबी के खिलाफ मैच में खेलेंगे.

आईपीएल 2023 में दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक सीएसके और आरसीबी ने 4-4 मैच खेलें हैं और दोनों टीमों को 2-2 मैचों में जीत हासिल हुई है. दोनों टीमों के 4-4 पॉइंट हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण अंक तालिका में सीएसके छठें और आरसीबी 7वें स्थान पर काबिज है. दोनों टीम के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. अब ये देखना दिलचस्प होगा की इस मैच में धोनी की कमान वाली सीएसके और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी में से कौन-सी टीम अच्छा प्रदर्शन कर मैच अपने नाम करती है.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू/आकाश सिंह, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस/मतीश पथिराना, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग-11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वैशाख विजयकुमार

ये भी पढ़ें - CSK vs RCB : घुटने की हल्की चोट के बीच क्या आरसीबी के खिलाफ मैच खेलेंगे धोनी?, सीएसके के सीईओ ने दिया जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details