दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MS Dhoni Injury Update : माही खेलेंगे पहला मैच, सीएसके सीईओ ने किया कन्फर्म - सीएसके

MS Dhoni Injury Update : IPL 2023 के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी के न खेलने की अटकलों पर रोक लग गई है. धोनी मैच के लिए फिट हैं. वो गुजरात टाइटंस के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कप्तानी करते नजर आएंगे.

CSK CEO Kasi Vishwanathan confirms MS Dhoni Will Play IPL 2023 First Match
MS Dhoni Will Play IPL 2023 First Match

By

Published : Mar 31, 2023, 12:30 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल के पहले मैच को देखने के लिए क्रिकेट फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है. पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी का खेलना कन्फर्म हो गया है. धोनी के फैंस उनको मैदान पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) आज शाम गुजरात जायंट्स ( जीटी ) से भिड़ेगी. अभी तक मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि धोनी के बाएं घूटने में चोट लगी है जिसके कारण उनके मैच में खेलने पर संशय बना हुआ था.

महेंद्र सिंह धोनी के खेलने की पक्की जानकारी सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दी है. इस जानकारी के बाद ये तय है कि माही लंबे समय बाद अपने रंग में नजर आएंगे. सीएसके के कप्तान कई दिनों से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पसीना बहा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेट प्रैक्टिस के दौरान ही उनके बाएं घूटने में चोट लगी. गुरुवार को धोनी ने अभ्यास भी नहीं किया. वो मैदान पर लंगडाते दिखे थे. जिसके कारण उनके पहले मुकाबले में न खेलने की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन काशी विश्वनाथन ने कन्फर्म कर दिया है की धोनी मैच खेलेंगे.

सीएसके बनाम जीटी हेड टू हेड
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली जीटी ने पिछले दो मैचों में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली सीएसके को हराया है. जीटी ने 17 अप्रैल 2022 को खेले गए रोमांचक मुकाबले में सीएसके को तीन विकेट से मात दी थी. एक बॉल शेष रहते जीटी ने ये मैच जीता था. 15 मई 2022 को दोनों फिर आमने-सामने हुई. इस मुकाबले को भी टाइटंस ने सात विकेट से जीता था. पिछले सीजन में सीएसके अपने रंग में दिखाई नहीं दी थी.

इसे भी पढ़ें-IPL 2023 Opening : तमन्ना-रश्मिका किस क्रिकेटर की हैं फैंस? जानिए यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details